Gold Silver Price Update: सोने-चांदी के भाव अचानक हुए धड़ाम, क्या अभी और गिरेंगे दाम? एक्सपर्ट्स से जानिए आगे की चाल
Gold Silver Price Today: MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में 8 जनवरी को अचानक तेज गिरावट देखने को मिली है. मुनाफावसूली, मजबूत डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से गोल्ड-सिल्वर पर दबाव बना है. हालांकि कमजोर अमेरिकी जॉब डेटा और फेड की संभावित ब्याज दर कटौती ने सोने को सपोर्ट भी दिया है. क्या सोने-चांदी के दाम आगे और गिरेंगे या यह सिर्फ अस्थायी ब्रेक है? एक्सपर्ट्स से जानिए गोल्ड और सिल्वर की आगे की चाल.

Gold Silver Price Update: पिछले कई महीनों में सोने-चांदी के भाव में लगातार उछाल देखने को मिले है और निवेशकों में खूब जमकर निवेश किया है. इसी बीच रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे सोने-चांदी की कीमतों में अचानक ब्रेक लगा है. 8 जनवरी को चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है और सोने के दाम में भी गिरावट देखने को मिले हुए हैं. सोना-चांदी के इस खास एपिसोड में आज जानेंगे सोने-चांदी की कीमतों में कितनी गिरावट आई है, इसके पीछे क्या वजह है और एक्सपर्ट्स का क्या कहना है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
सोने-चांदी के भाव में गिरावट
अगर आप सोना-चांदी में निवेश करते हैं या खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. 8 जनवरी को MCX पर सुबह फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.25% गिरकर ₹1,37,663 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और मार्च सिल्वर फ्यूचर्स 0.33% गिरकर ₹2,49,780 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते दिखे.
क्यों गिरे भाव?
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है मुनाफावसूली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर दो हफ्ते के ऊंचे स्तर के पास है. 10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड फिर से ऊपर आई है और जब डॉलर मजबूत होता है, तो सोना विदेशों में महंगा हो जाता है. और जब बॉन्ड यील्ड बढ़ती है, तो सोना रखने का फायदा कम हो जाता है. इसी वजह से सोने-चांदी की मांग थोड़ी कमजोर पड़ी है. वहीं बीते कारोबारी दिन भी फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.7% टूटे थे और मार्च सिल्वर फ्यूचर्स 3% से ज्यादा गिर गए थे. यानी गिरावट का सिलसिला पहले से ही जारी है.
यह भी पढ़ें...
हालांकि, सोने में गिरावट पूरी तरह खुलकर सामने नहीं आई है और इसकी वजह अमेरिका से आए कमजोर जॉब डेटा है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में अमेरिकी जॉब ओपनिंग 14 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई. यूएस लेबर डिपार्टमेंट के मुताबिक, जॉब ओपनिंग घटकर 7.146 मिलियन रह गई. इससे बाजार को उम्मीद है कि US Federal Reserve आगे चलकर ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. मार्केट मान रहा है कि इस साल 2 बार रेट कट हो सकता है.
एक्सपर्ट्स की क्या है राय?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोना अभी ज्वेलरी की खरीद से ज्यादा निवेश की मांग से चल रहा है. वैश्विक अनिश्चितता के कारण सेफ-हेवन डिमांड बनी हुई है और सोने को सपोर्ट मिलता रहेगा. जानकारों के मुताबिक, सोने में बड़ी गिरावट की संभावना फिलहाल कम है. क्योंकि ग्लोबल अनिश्चितता बनी हुई है.
कुल मिलाकर सोने-चांदी में गिरावट मुनाफावसूली के चलते आई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं या सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो सोना अब भी मजबूत विकल्प बना हुआ है. लेकिन ट्रेडर्स के लिए सही लेवल और स्टॉप लॉस बेहद जरूरी है. ध्यान रहे ये खबर हमने सिर्फ आपकी जानकारी के लिए तैयार की है और हम आपको कहीं पर भी निवेश करने या नहीं करने के बारे में कोई सलाह नहीं दे रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें: BIZ DEAL: दिल्ली में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका...DDA की इस योजना के तहत 12 लाख में मिलेगा अपना घर!










