Biz Deal: न्यू ईयर से पहले कारों पर मिल रहा है छप्परफाड़ ऑफर, होंडा की कारों पर लाखों की होगी बचत
New Year car offers 2025: अगर आप न्यू ईयर से पहले कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो होंडा ने ग्राहकों के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है. Elevate, City और Amaze पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लंबी वारंटी के साथ लाखों रुपये तक की सीधी बचत का मौका मिल रहा है.

Biz Deal: अगर आप न्यू ईयर से ठीक पहले नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबरआपके लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. होंडा ने साल के आखिर में ऐसा छप्परफाड़ ऑफर पेश किया है. इसमें ग्राहक अपनी पसंद की होंडा कार खरीदकर हजारों नहीं, बल्कि लाखों रुपये तक की सीधी बचत कर सकते हैं. ये ऑफर इसलिए भी खास हैं क्योंकि इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी रिवॉर्ड्स, कॉर्पोरेट बेनिफिट और लंबी एक्सटेंडेड वारंटी यानी सब कुछ एक ही पैकेज में मिल रहा है. ये सभी ऑफर्स सिर्फ 31 दिसंबर 2025 तक ही वैलिड हैं.
Honda Elevate: टॉप वेरिएंट पर सबसे बड़ा फायदा
सबसे पहले बात करते हैं Honda Elevate की. ये इस समय होंडा की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली SUV है. Elevate के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर कुल मिलाकर 1.36 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. इसमें करीब 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 45 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से कॉम्प्लिमेंट्री LED एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर भी लाभ दिया जा रहा है.
Elevate का बेस मॉडल भी फायदे का सौदा
वहीं अगर आप Elevate का बेस मॉडल लेने की सोच रहे हैं, तो यहां भी खाली हाथ नहीं लौटेंगे. एंट्री-लेवल SV ट्रिम पर करीब 38 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है. इसके साथ स्क्रैपेज पॉलिसी का लाभ भी दिया जा रहा है, जो कम से कम 20 हजार रुपये का है. Honda Elevate की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 16.5 लाख रुपये तक जाती है और इस सेगमेंट में ये ऑफर इसे और ज्यादा आकर्षक बना देता है.
यह भी पढ़ें...
Honda City पर दमदार डिस्काउंट
अब बात करते हैं Honda City की, जो सालों से भारतीय बाजार में भरोसे का नाम रही है. City के SV, V और VX ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर कुल मिलाकर 1.22 लाख रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं. इसमें कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलाकर करीब 80 हजार रुपये, लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर लगभग 28,700 रुपये की छूट शामिल है.
Honda City Hybrid पर भी खास फायदा
वहीं City Hybrid खरीदने वाले ग्राहकों को भी एक्सटेंडेड वारंटी पर करीब 17 हजार रुपये का फायदा दिया जा रहा है. Honda City की कीमत 11.95 लाख रुपये से लेकर 19.48 लाख रुपये तक जाती है और प्रीमियम सेडान सेगमेंट में यह ऑफर काफी मजबूत माना जा रहा है.
ये पढ़ें: Biz Deal: Apple Holiday Sale में धमाकेदार ऑफर! iPhone 17 Pro से MacBook M4 तक सबसे बड़ी बचत का मौका
Honda Amaze: बजट सेगमेंट में सबसे किफायती डील
अब आते हैं बजट सेगमेंट की पसंदीदा कार Honda Amaze पर. Amaze के दोनों जेनरेशन मॉडल्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे ये और ज्यादा किफायती बन जाती है. थर्ड-जेनरेशन Amaze के ZX मैनुअल वेरिएंट पर कुल मिलाकर 81 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसमें कैश और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. अन्य वेरिएंट्स पर भी करीब 28 हजार रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी वेरिएंट्स पर कम से कम 20 हजार रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिल रहा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है.
होंडा की बिजनेस स्ट्रैटेजी क्या कहती है?
बिजनेस के नजरिए से देखें तो होंडा का यह डिस्काउंट प्लान साफ दिखाता है कि कंपनी साल के आखिरी महीने में इन्वेंट्री क्लियर करने के साथ-साथ नए साल से पहले मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाना चाहती है. ग्राहक के लिए यह मौका है कम कीमत में ज्यादा वैल्यू पाने का, और कंपनी के लिए मजबूत डील क्लोज करने का.
ग्राहकों के लिए क्यों है ये परफेक्ट टाइमिंग?
कुल मिलाकर होंडा का ये कदम साल के अंत में सेल्स को बूस्ट करने की एक मजबूत बिजनेस स्ट्रैटेजी है. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये ऑफर टाइमिंग के लिहाज से आपके लिए एक परफेक्ट बिग डील साबित हो सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि यहां दी गई जानकारी अलग-अलग शहरों और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकती है. खरीदारी से पहले अपने नजदीकी होंडा डीलर से ऑफर्स की पुष्टि जरूर करें.
ये भी पढ़ें: Alto से लेकर ग्रैंड विटारा तक.. 31 दिसंबर तक मारुति सुजुकी की बड़ी सेल, हर मॉडल पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट










