Biz Deal: नए साल से पहले जियो, एयरटेल और BSNL के धमाकेदार प्लान, जानें AI-OTT के साथ कौन सा सबसे सस्ता?
Jio Airtel New Recharge: नया साल आने से पहले टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स को लुभाने के लिए बंपर ऑफर्स लॉन्च कर दिए हैं. जियो, एयरटेल और BSNL के इन नए प्लान्स में डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और AI टूल्स तक फ्री मिल रहे हैं. जानिए किस प्लान में है सबसे ज्यादा फायदा.

New Year Recharge : नए साल की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और 2026 में एंट्री से पहले टेलीकॉम सेक्टर में ऑफर्स की जबरदस्त बारिश हो चुकी है. जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ये तीनों कंपनियां अपने यूजर्स के लिए ऐसे प्लान लेकर आई हैं जिनमें डेटा, ओटीटी और AI तक के फायदे मिल रहे हैं. अगर आपके फोन में भी जियो, एयरटेल या बीएसएनएल की सिम है तो ये खबर आपके लिए है. आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि जियो, एयरटेल और बीएसएनएल में कौन सा प्लान आपके लिए सबसे फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
जियो यूजर्स के लिए न्यू ईयर ऑफर
सबसे पहले शुरुआत करते हैं जियो यूजर्स से. इनके लिए तीन जबरदस्त Happy New Year 2026 ऑफर निकाले गए हैं. रिलायंस जियो ने इस ऑफर के तहत एक सालाना प्लान और दो मंथली कैटेगरी के प्लान पेश किए हैं.
- जियो हीरो एनुअल रिचार्ज प्लान
- जियो सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान
Jio Hero Annual Recharge Plan: पूरे साल की टेंशन खत्म
सबसे पहले बात करते हैं जियो के Hero Annual Recharge Plan की. इस प्लान की कीमत 3,599 रुपये रखी गई है और इसकी वैलिडिटी पूरे 12 महीने की है. एक बार रिचार्ज कराने के बाद पूरे साल दोबारा रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है, अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी शामिल है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. लेकिन इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा है Google Gemini Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन, जिसकी कीमत कंपनी के मुताबिक 35,100 रुपये बताई जा रही है. ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले और AI टूल्स में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान काफी किफायती माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
Jio Super Celebration Monthly Plan: OTT और AI का पावर पैक
अब बात करते हैं जियो के Super Celebration Monthly Plan की, जिसकी कीमत 500 रुपये रखी गई है और वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसके साथ मिलने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स हैं. एक ही प्लान में YouTube Premium, JioHotstar, Amazon Prime Video, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, FanCode और कई रीजनल OTT ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है. इसके साथ Google Gemini Pro का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. यानी जो यूजर्स कंटेंट और AI दोनों का मजा लेना चाहते हैं. उनके लिए ये प्लान बढ़िया है.
ये पढ़ें: Biz Deal: Apple Holiday Sale में धमाकेदार ऑफर! iPhone 17 Pro से MacBook M4 तक सबसे बड़ी बचत
सेकेंडरी सिम वालों के लिए ये ऑप्शन
इसके अलावा जियो ने एक Flexi Pack भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 103 रुपये रखी गई है और वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में कुल 5GB डेटा मिलता है. हालांकि कॉलिंग और SMS को लेकर कंपनी ने साफ जानकारी नहीं दी है. इस पैक में Gemini Pro शामिल नहीं है, लेकिन यूजर्स को हिंदी, इंटरनेशनल या रीजनल एंटरटेनमेंट पैक में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलता है. ये प्लान खासतौर पर सेकेंडरी सिम या सीमित इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है.
पोस्टपेड यूजर्स के लिए ऑल-इन-वन डील
अगर बात करें मुकाबले की, तो एयरटेल भी पीछे नहीं है. Airtel Black के तहत कंपनी 699 रुपये का एक पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही है, जो Wi-Fi, DTH और लैंडलाइन की जरूरत को एक साथ पूरा करता है. इस प्लान में 40Mbps स्पीड वाला अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड, 350 रुपये तक के टीवी चैनलों का एक्सेस और अनलिमिटेड लोकल व STD कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ 100GB स्टोरेज वाला Google One सब्सक्रिप्शन और Perplexity Pro AI का एक साल का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है, जिसकी कीमत करीब 17,000 रुपये बताई जा रही है. साथ ही JioHotstar, ZEE5 और Airtel Xstream जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं. हालांकि यह एक पोस्टपेड प्लान है और इसमें 18 प्रतिशत GST अलग से देना होगा.
BSNL के इस प्लान में कम कीमत में ज्यादा फायदा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी इस रेस में पीछे नहीं है. BSNL ने 225 रुपये का Silver Jubilee Plan पेश किया है, जिसमें 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसमें 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और OTT कंटेंट का एक्सेस दिया जा रहा है.
BSNL का 347 रुपये वाला प्लान: लंबी वैलिडिटी का फायदा
इसके अलावा BSNL का 347 रुपये वाला प्लान भी चर्चा में है, जिसमें 50 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. लंबी वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए यह एक मजबूत विकल्प बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Biz Deal: न्यू ईयर से पहले कारों पर मिल रहा है छप्परफाड़ ऑफर, होंडा की कारों पर लाखों की होगी बचत










