BIZ DEAL: iPhone 17 पर मिलेगा भारी डिस्काउंट! Flipkart-Amazon पर इस दिन से शुरू होगी Republic Day Sale
BIZ DEAL: अगर आप महीनों से iPhone 17 की कीमत गिरने का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका सपना पूरा होने वाला है. Flipkart और Amazon की Republic Day Sale 2026 में iPhone 17 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. बैंक ऑफर, एक्सचेंज और कैशबैक के बाद कीमत चौंकाने वाली हो गई है.

Republic Day Sale 2026: क्या आप भी पिछले कई महीनों से आईफोन की कीमतों में बड़ी गिरावट का इंतजार कर रहे थे? अगर हां, तो अब आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इस साल की पहली सबसे बड़ी सेल की तारीखों का ऐलान हो गया है. मार्केट में तहलका मचाने के लिए Flipkart और Amazon अपनी रिपब्लिक डे सेल 2026 लेकर आ रहे हैं. 17 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेल में iPhone 17 बेहद कम कीमत पर मिलने वाला है. ऐसे में चलिए खबर में जानते हैं कि आखिर क्या है वो सीक्रेट डील जिसका फायदा आप उठा सकते हैं.
Flipkart पर क्या है ऑफर?
आपको बता दें कि iPhone 17 का 256GB वेरिएंट पहले 82,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब आने वाली इस सेल में आपको ये 8,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिलेगा. इसमें सीधे तौर पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. ऐसे में इसकी कीमत घटकर 78,900 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, अगर आप कुछ सिलेक्टेड बैंक्स के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 4,000 रुपये की छूट मिल सकती है. ऐसे में आपको iPhone 17 को मात्र 74,900 रुपये में मिल सकता है.
एक्सचेंज ऑफर का उठाए लाभ
इसके अलावा पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. इस दौरान पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा. अगर आप पुराना iPhone एक्सचेंज करते हैं तो इसकी कीमत और कम होकर 70,900 रुपये तक हो सकती है. यानी कुल मिलाकर Flipkart की रिपब्लिक डे सेल में iPhone 17 खरीदने पर आप लगभग 12,000 से 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
यह पढ़ें: BIZ DEAL: Honda का जनवरी ऑफर! इस पॉपुलर कार पर मिल रहा है 1.76 लाख का बंपर डिस्काउंट
यहां देखें iPhone 17 के फीचर्स
- लेटेस्ट A19 चिप के साथ 48MP कैमरा
- डिस्प्ले: 6.3 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है
- प्रोसेसर: Apple की लेटेस्ट A19 चिप, जो भविष्य के iOS 26 अपडेट के लिए तैयार है
- कैमरा: पीछे की तरफ 48MP का फ्यूजन मेन कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जबकि सेल्फी के लिए 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
- स्टोरेज: यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है
Amazon पर Great Republic Day Sale 2026 कब होगी शुरू?
Amazon भी Great Republic Day Sale 2026 16 जनवरी से शुरू हो रही है. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम और किचन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. Amazon की इस सेल में OnePlus Nord, Samsung Galaxy S सीरीज और Apple iPhone 17 सीरीज समेत कई स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी. iPhone 15 को भी सेल में कम कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा.
इस सेल में नो-कॉस्ट EMI, बैंक ऑफर्स और लिमिटेड टाइम डील्स भी मिलेंगी, जिससे ग्राहक आसानी से बड़े प्रोडक्ट्स पर बचत कर सकेंगे. Amazon ने सुझाव दिया है कि ग्राहक अपनी क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल्स और डिलीवरी एड्रेस पहले से सेव कर लें, ताकि सेल के दौरान तेजी से चेकआउट किया जा सके. इस साल Apple ने अपना सबसे पतला iPhone, iPhone Air, भी लॉन्च किया है.
यह पढ़ें: BIZ DEAL: सस्ता भी, अच्छा भी! 10,000 रुपये के अंदर ये हैं सबसे पैसा वसूल मोबाइल
VijaySales पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
इन सब के बीच VijaySales पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. पहले इस फोन की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये थी लेकिन VijaySales में अब ये 94,990 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, American Express कार्ड से पेमेंट करने पर 7,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह iPhone Air की प्रभावी कीमत घटकर 87,490 रुपये रह जाती है.
इस सेल में iPhone Air के अलावा iPhone 17, iPhone 15 और अन्य स्मार्टफोन्स पर भी भारी छूट मिल रही है. Flipkart और Amazon की यह रिपब्लिक डे सेल सीमित समय और स्टॉक के लिए ही लागू है. ऐसे में अगर आप लेटेस्ट iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह सही मौका है.
सेल में कम स्टॉक और लिमिटेड ऑफर्स
Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यह सेल स्टॉक और ऑफर्स लिमिटेड हैं. इसलिए जल्दी से अपना ऑर्डर बुक करना ही सही रणनीति होगी. इस सेल में ग्राहक iPhone 17 और iPhone Air जैसी प्रीमियम डिवाइस पर 10 से 15 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस रिपब्लिक डे सेल के दौरान iPhone खरीदना न सिर्फ स्मार्ट फैसला होगा बल्कि ये आपके बजट के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसलिए इस मौके को हाथ से न जाने दें और Flipkart व Amazon की सेल से अपने पसंदीदा iPhone पर भारी बचत करें.
यह भी पढ़ें: BIZ DEAL: iPhone, Laptop और TV होंगे सस्ते, Flipkart की सबसे बड़ी टेक सेल










