आधी रात बाथरूम में घुसकर... थप्पड़बाज SDM की पहली पत्नी का बड़ा खुलासा, लगाएं गंभीर आरोप
भीलवाड़ा थप्पड़ कांड में सस्पेंड SDM छोटू लाल शर्मा की पहली पत्नी पूनम सामने आई हैं, जिन्होंने उन पर मारपीट, धोखाधड़ी और फर्जी तलाक के गंभीर आरोप लगाए हैं,

SDM Chhotu Lal Sharma Controversy: भीलवाड़ा के चर्चित थप्पड़ कांड में सस्पेंड हुए SDM छोटू लाल शर्मा का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. अब इस विवाद में उनकी पहली पत्नी पूनम शर्मा सामने आई हैं, जिन्होंने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूनम का कहना है कि उन्होंने गरीबी के दिनों में छोटू लाल का हर कदम पर साथ दिया, लेकिन अफसर बनते ही उनका रवैया पूरी तरह बदल गया. पूनम का दावा, “मैं आज भी उनकी पत्नी हूं, तलाक के कागजों पर जाली साइन किए गए”
पूनम ने बताया कि उनकी शादी साल 2008 में छोटू लाल शर्मा से हुई थी. करीब 10–12 साल तक दोनों साथ रहे, लेकिन एसडीएम बनने के बाद छोटू लाल का बर्ताव पूरी तरह बदल गया. पूनम का कहना है कि उन्होंने पति की पढ़ाई और आर्थिक तंगी में हर तरह से मदद की, लेकिन अफसर बनने के बाद वे दूसरी महिलाओं में दिलचस्पी लेने लगे.
यह भी पढ़ें...
पूनम का आरोप है कि छोटू लाल ने उनके साथ शारीरिक और मानसिक हिंसा की, यहां तक कि बच्चों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया, “गरीबी में साथ दिया, सब कुछ उन पर लुटा दिया, लेकिन जब अफसर बने तो मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया. बच्चों को भी हाथ उठाने लगे. मैंने सोचा वक्त के साथ सब सुधर जाएगा लेकिन हालात और बिगड़ते गए.”
पूनम का खुलासा
पूनम ने बताया कि जब उन्होंने पति से सुधार की बात की तो छोटू लाल ने कहा, “पहले गरीबी की वजह से गुस्सा आता था, अब इसलिए मारता हूं क्योंकि तू बूढ़ी हो गई है.”
उनका कहना है कि एसडीएम बनने के बाद छोटू लाल के घर में दूसरी औरतों का आना-जाना बढ़ गया. फोन पर रात-दिन बातें करते थे और जब पूनम एतराज़ जतातीं, तो उनके साथ मारपीट होती.
पूनम ने कहा, “जिस पेट्रोल पंप वाले को छोटू लाल ने एक थप्पड़ मारा, मुझे वो रोज़ दस थप्पड़ मारते थे.”
पिलानी छोड़ने के बाद मिला तलाक का नोटिस
पूनम के मुताबिक साल 2020 में छोटू लाल उन्हें पिलानी छोड़कर गए थे, यह कहकर कि बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो सकेगी. शुरुआत में वे कभी-कभी पैसे भेज देते थे लेकिन कुछ ही समय बाद अचानक तलाक का नोटिस आ गया.
पूनम ने कहा, “मुझे बिना बताए तलाक के कागज भेज दिए गए. मेरे साइन भी फर्जी तरीके से किए गए. मैं आज भी खुद को उनकी पत्नी मानती हूं, मांग में सिंदूर भरती हूं और करवाचौथ का व्रत रखती हूं.”
पूनम ने अब जोधपुर हाईकोर्ट में न्याय के लिए अर्जी दी है.
कॉलिज से शुरू हुआ था प्रेम
जानकारी के मुताबिक, छोटू लाल शर्मा और पूनम झखोड़िया एक ही कॉलेज में लेक्चरार थे. वहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने लव मैरिज की. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सका और करीब एक दशक बाद तलाक में बदल गया.
पूनम और छोटू लाल के दो बच्चे हैं जो इस वक्त भीलवाड़ा के एक स्कूल में पढ़ रहे हैं. तलाक के लगभग छह महीने बाद, यानी साल 2024 में, छोटू लाल ने दीपिका व्यास से दूसरी शादी की. दीपिका से उन्हें दो महीने की एक बेटी है और वे अपने बच्चे के साथ भीलवाड़ा में रहती हैं.
थप्पड़ कांड से शुरू हुआ विवाद
पूरा मामला तब सुर्खियों में आया जब छोटू लाल शर्मा ने भीलवाड़ा के एक CNG पंप पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। जवाब में कर्मचारी ने भी उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और मामला तूल पकड़ गया. विवाद बढ़ने के बाद छोटू लाल को सस्पेंड कर दिया गया और उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया.
अब जब थप्पड़ कांड पर बवाल थमा भी नहीं था, तभी पहली पत्नी पूनम के आरोपों ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है.
ये भी पढ़ें:










