आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में बस और बाइक के बीज जोरदार टक्कर, आग लगने से हादसे में 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट वोल्वो बस टक्कर के बाद आग लग गई. इस हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थे. इसमें से 20 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 18 यात्रियों ने इमरजेंसी गेट तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक प्राइवेट बस में लगी आग
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक प्राइवेट बस में लगी आग
social share
google news

Hyderabad-Bangalore Bus Tragedy: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां चिन्नातेकुर गांव के पास हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट बस और एक टू-व्हीलर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई. इससे बस में सवार 20 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 40 यात्री सवार थे.  इनमें से 18 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस के अनुसार कई शवों के पूरी तरह से जलने के कारण उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य जारी है.

कब हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कावेरी ट्रैवल्स की ये बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. इस बीच शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे बस और एक दोपहिया वाहन के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद बस में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले आग बस के आगे की तरफ लगी और फिर देखते देखते पूरी बस में तेजी से फैल गई.

यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

आग लगने के बाद जान बचाने के लिए कुछ यात्री बस का इमरजेंसी गेट तोड़कर बाहर कूद गए. इससे उनकी जान बच गई. हालांकि, इसमें उन्हें मामूली चोटें आ गई. ऐसे में इन्हें इलाज के लिए कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां फर्स्ट एड देने के बाद इन्हें घर भेज दिया गया. बताया जा रहा कि हादसे के समय इलाके में भारी बारिश हो रही थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस और लोगों ने मिलकर किया रेस्क्यू

हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें के घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. अब इस हादसे की अधिकारी जांच कर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे कि आखिर बस में आग कैसे लगी.

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जाताया है. पीएम ने सोशल मीडियो प्लेफार्म एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा कि "आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."  इसके साथ ही पीएम ने हादसे में मारे लाेगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है. 

वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सरकार से की अपील

उधर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पोस्ट  में लिखा, कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुर के पास हुई बस हादसे की खबर बहुत दुखद है. इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि घायलों और प्रभावित लोगों को पूरी मदद और इलाज की सुविधा दी जाए.

 कुरनूल SP ने क्या कहा?

इस हादसे पर कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने आजतक को बताया कि घटना सुबह 3:30 बजे की है. एसपी ने कहा कि एक प्राइवेट ट्रैवल कंपनी की वोल्वो बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. इसमें में 40 लोगों सवार थे. इस बीच कुरनूल के कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के नजदीक बस और बाइक में टक्कर हो गई. इसके बाद बस में आग में लग गई. उन्होंने बताया कि बस में सवार 40 यात्रियों में से 18 की ही जान बच पाई. हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग दलित महिला ने सरकारी स्कीम के बारे में पूछा सवाल, तो गुस्साए सरपंच पति ने कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

    follow on google news