कोरबा: टोल नाके के खम्बे से टकराई बाइक, एक की मौत, नेशनल हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बिलासपुर-सर्गुजा नेशनल हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं से सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार से बाइक चलाना एक बार फिर चालक के लिए भारी पड़ गया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक डिसबैलेंस होकर गिर पड़ा और उसकी जान चली गई. इतना ही नहीं इस दुर्घटना में दो और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है.
यह सड़क दुर्घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जाता है कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवाल होकर पाली की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रजकम्मा गांव के टोल प्लाजा में तेज रफ्तार बाइक बूम बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ जाती है और आगे जाकर एक पोल में टकरा जाती है.
एक युवक की मौत
इस दुर्घटना बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही हो गई. जबकि 2 घायल हो गए है. हालांकि घटना के बाद टोल प्लाजा पर जितने भी कर्मचारी मौजूद थे उन्होंने तुरंत 112 को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल दो घायल युवकों की हालत काफी खराब है. मरने वालों की पहचान अमन जांगड़े के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी कहते हैं कि तेज रफ्तार बाइक पर चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हादसा हुआ.
आपको बता दें कि बिलासपुर से सरगुजा नेशनल हाइवे (130) का निर्माण कार्य 5 साल पहले पूर्व हुआ है. फोर लेन सड़क बनने के बाद इस मार्ग पर दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के इस मार्ग में हादसे में प्रति दिन औसतन एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है और साल में लगभग 400 लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोल घोटाले में 570 करोड़ की अवैध वसूली, 10 अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश