खुद को खत्म करने जा रहा था बुजुर्ग, पुलिस की सतर्कता ने जीत लिया सबका दिल, सामने आया Live वीडियो

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के महंमदवाड़ी इलाके में पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की चर्चा हर तरफ हो रही है. एक बुजुर्ग व्यक्ति जब घर में जान देने जा रहा था तभी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचा ली. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Pune News
Pune News
social share
google news

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के महंमदवाड़ी इलाके से सामने आए एक पुलिस वीडियो की हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल, यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति परेशान होकर फांसी लगाकर जान देने जा रहा था. उसने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद जो काम पुलिस ने किया उसकी हर तरफ सराहना हो रही है.

क्या है मामला?

यह घटना पुणे जिले के महंमदवाड़ी के कृष्णानगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को महंमदवाड़ी बीट मार्शल पुलिस नाईक को बुधवारे और पुलिस सिपाही थोरात को डायल 112 पर एक कॉल मिली. सूचना में बताया गया था कि एक दंपति के बीच मामूली झगड़ा हुआ है.

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पहुंचने पर पता चला कि 60 वर्षीय बालाजी गंगाराम मेहत्रे ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है और फांसी लगाने की कोशिश कर रहे है. इसके बाद पुलिस ने बिना समय गवाए तुरंत दरवाजा तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी, ताकि वे समय रहते घर के अंदर पहुंचकर व्यक्ति की जान बचा सकें.

यह भी पढ़ें...

वीडियो वायरल हो रहा है

1 मिनट 15 सेकंड के इस वायरल वीडियो में पुलिस घर का दरवाजा तोड़ते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो के लगभग 16वें सेकंड पर पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर एंट्री करती है. उन्हें यहां एक व्यक्ति फांसी के फंदे से लटका हुआ नजर आता है. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे फंदे से उतारकर जमीन पर लिटाते हैं और उसे CPR देना शुरू कर देते हैं.

पुलिस की हो रही है तारीफ

कुछ समय में बाद ही बुजुर्ग की सांसें चलने लगती है. पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत रिक्शे में बैठाकर रुबी हॉल हॉस्पिटल लेकर जाती है.  परिजनों के अनुसार, फिलहाल बालाजी गंगाराम मेहत्रे की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. अब काळेपडळ पुलिस के बीट मार्शल के इस त्वरित कार्रवाई का वीडियो वायरल हो रही है और लोग उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मुझे प्रेग्नेंट कर दो...25 लाख दूंगी', मोटी कमाई के चक्कर में फंसा युवक, हुआ ऐसा कि पहुंचा पुणे पुलिस के पास

    follow on google news