Bihar chunav 2025 C-Voter suvery: तेजस्वी और नीतीश कुमार में बेहतर कौन? बिहार की जनता ने बता दिया
Bihar Election 2025: C-Voter सर्वे में जनता ने बताया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में से बेहतर सीएम कौन है. सर्वे में 46% लोगों ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया, जबकि 41% ने तेजस्वी यादव को चुना. जानें जनता का मूड क्या कहता है.

बिहार विधानसभा चुनाव में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. चुनाव प्रचार, रैलियों के बीच चौक-चौराहों पर हार-जीत पर चर्चा खूब है. राजनैतिक पार्टियों के अपने दावे हैं. इसी बीच सी-वोटर के ताजा सर्वे में बिहार की जनता का मन टटोलने की कोशिश की कई है. जानने की कोशिश हुई है कि मतदान की तारीख बेहद करीब आने के बाद बिहार की जनता क्या चाहती है?
लोगों के बीच कई सवालों में से एक सवाल- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में से बेहतर सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में 46 फीसदी लोगों ने वर्तमान सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर भरोसा जताया है. वहीं 41 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बतौर सीएम पहली पसंद माना है. यहां नीतीश कुमार कहीं न कहीं तेजस्वी यादव को पीछे करते हुए नजर आ रहे हैं.

नीतीश कुमार की सरकार (बिहार सरकार) से कितने संतुष्ट?
इस सवाल के जवाब में 62 फीसदी लोगों ने संतुष्ट दिखे. वहीं 36 फीसदी लोग असंतुष्ट हैं. फरवरी महीने में किए गए सर्वे में भी 62 फीसदी लोग संतुष्ट थे और 35 फीसदी असंतुष्ट. अब सवाल ये है कि पिछले दिनों नीतीश सरकार ने कई डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम्स लॉन्च की है. महिलाओं को 10-10 हजार रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए हैं. आशा वर्कर्स के मानदेय को बढ़ाया गया. वृद्धा पेंशन योजना के तहत मिलने वाले पैसे को भी बढ़ाया गया. इसके अलावा भी कई स्कीम्स लॉन्च किए गए. बावजूद इसके असंतुष्ट लोगों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी देखी जा रहा है.
यह भी पढ़ें...

CM नीतीश से कितने लोग संतुष्ट
अब सवाल ये है कि व्यक्तिगत रूप से सीएम नीतीश कुमार से कितने लोग संतुष्ट हैं? यहां संतुष्ट लोगों को ग्राफ बढ़ा है. फरवरी में जहां 58 फीसदी लोग असंतुष्ट थे वहीं अक्टूबर आते-आते संतुष्ट लोगों की संख्या बढ़कर 62 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं असंतुष्ट लोगों की संख्या में एक फीसदी की कमी आई है. यहां कह सकते हैं डायरेक्ट बेनिफिट स्किम्स का फायदा सीधे नीतीश कुमार के फेस को हो रहा है.

यह भी पढ़ें:










