बेटे का रिश्ता कराने गई थी, महिला को 50 साल के समधी से हो गया प्यार, पति और दो बच्चों को छोड़ हुई फरार
उज्जैन के बड़नगर में एक 45 वर्षीय महिला अपने ही होने वाले समधी के साथ घर छोड़कर भाग गई. पुलिस ने आठ दिन बाद दोनों को ढूंढ निकाला, जहां उन्होंने कबूल किया कि वे अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं.

उज्जैन जिले के बड़नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक 45 साल की विवाहित महिला अपने ही होने वाले समधी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. महिला के लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आठ दिन की तलाश के बाद पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला.
पति और बच्चों को छोड़कर गई थी महिला
मामला बड़नगर थाना क्षेत्र के गांव ऊंटवासा का है. यहां रहने वाली महिला पिछले आठ दिनों से अचानक लापता हो गई थी. परिवार ने पहले खुद तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और FIR दर्ज करवाई.
बड़नगर पुलिस ने जब महिला की खोज शुरू की, तो जांच के दौरान सामने आया कि महिला किसी के साथ अपनी मर्जी से चली गई थी. जब पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और पूछताछ की, तो सच्चाई सुनकर सब दंग रह गए.
यह भी पढ़ें...
अपने बेटे के होने वाले समधी से था महिला का प्रेम संबंध
महिला ने पुलिस को बताया कि वह किसी के दबाव में नहीं, बल्कि अपनी इच्छा से अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. और वह प्रेमी कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि उसका होने वाला समधी था. बताया गया कि महिला के बेटे की सगाई उसी व्यक्ति की बेटी से तय हुई थी, लेकिन सगाई होने से पहले ही महिला और वह व्यक्ति एक-दूसरे के करीब आ गए और साथ भागने का फैसला कर लिया.
पुलिस ने महिला को परिवार को सौंपा
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट आठ दिन पहले दर्ज की गई थी. जांच के दौरान पता चला कि वह 50 वर्षीय पुरुष के साथ गई थी, जिसकी बेटी से महिला के बेटे की शादी तय हो रही थी.
दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं. मामला पूरी तरह व्यक्तिगत होने के कारण पुलिस ने किसी पर कार्रवाई नहीं की और महिला को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया.
यह मामला इस बात की मिसाल है कि प्यार वाकई समाज, उम्र और रिश्तों की सीमाएं नहीं देखता — लेकिन कभी-कभी यह रिश्तों की परिभाषा को पूरी तरह बदल भी देता है.










