मोमोस के बहाने बाहर ले गया प्रेमी, चापर से वार कर जला दी लाश, दुर्ग की सनसनीखेज हत्या की कहानी

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने मोमोस के बहाने प्रेमिका को घर से बुलाकर सुनसान जगह ले गया और चापर से हत्या कर पेट्रोल डालकर शव जला दिया. लेकिन पुलिस की त्वरित जांच ने 24 घंटे में राज खोल दिया. जानें पूरी कहानी, कैसे खुला सच और कैसे पकड़ा गया आरोपी.

Chhattisgarh crime news
Chhattisgarh crime news
social share
google news

छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पहले घर से मोमोस और पकौड़े खिलाने के बहाने ले गया और फिर वहां जाकर बड़ी ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी. साथ ही बचने और शव की पहचान छिपाने के लिए उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और पराली में फेंक दिया. शव को देख पुलिस भी चौंक गई थी और अधजली शव के कारण उनके लिए भी मामले को सुलझाना चुनौतीपूर्ण था. लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तत्परता ने सिर्फ 24 घंटे में ही मामला सुलझा दिया. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

क्या है पूरा मामला?

मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरई गांव के उतई थाना क्षेत्र का है.  पुरई गांव के करगाडीह पऊवारा नहर के पास खेल मैदान में पुआल (पराली) से मिली एक अधजली लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वे वारदात वाली जगह पर पहुंचे. मौके पर FSL की टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड और एसीसीयू की टीम भी पहुंची. शव की स्थिति इतनी बुरी थी कि उसकी पहचान करना मुश्किल था. वहीं कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने के कारण पुलिस ने इसे ब्लाइंड मर्डर मान गंभीरता से जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देख एसएसपी दुर्ग ने 6 अलग-अलग टीमें गठित की, जिसने रातभर जांच की और आरोपी को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने सबसे पहले दुर्ग जिले और उसके आसपास के थानों में मिसिंग रिपोर्ट(गुमशुदगी की शिकायत) की जांच की. इस दौरान पता चला कि सुपेला थाना में उर्मिला निषाद(30) जो कि गौतम नगर की रहने वाली है, उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. यह रिपोर्ट किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी विजय बांधे ने दर्ज कराई है. पुलिस ने फिर विजय से पूछताछ की तो उसने घुमावदार बयान दिया जिससे की पुलिस को उस पर शक हुआ. फिर पुलिस ने उससे कठोरता से पूछताछ की और विजय टूट गया और उसन हत्या की बात कबूल ली.

यह भी पढ़ें...

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव-स्टोरी

पूछताछ में सामने आया कि प्रेमी विजय केटरिंग का काम करता है और वहीं पर पिछले 2-3 साल से उर्मिला भी काम करती थी. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. लेकिन विजय पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी गर्भवती थी. इधर उर्मिला विजय के प्यार में पागल हो गई थी और उससे शादी करने का दवाब बना रही थी. साथ ही दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर भी विवाद बढ़ गया था.

प्रेमी ने इसलिए की प्रेमिका की हत्या

विजय ने पूछताछ में आगे बताया कि उर्मिला उसे कई बार सब के सामने बेइज्जत कर देती थी, जिससे की उसे बहुत बुरा लगता था और इसलिए वह परेशान भी हो गया था. इन्हीं वजहों से विजय ने उर्मिला को रास्ते से हटाने का फैसला किया और हत्या का प्लान बनाया.

ऐसी की थी हत्या

विजय ने तय योजना के मुताबिक रविवार की शाम को मोमोस और पकौड़े खिलाने के बहाने पहले वह उर्मिला को अपनी बाइक से लेने गया और उसे लेकर उतई की ओर चला गया. रास्ते में उसने मोमोज और पकौड़े पैक भी कराए और सुनसान नहर के किनारे खेल मैदान के पास पहुंचे. इस दौरान दोनों में फिर एक बार विवाद होने लगा. विजय ने तय योजना के मुताबिक धारदार चापर से उर्मिला के गले और शरीर पर वार कर दिया. साथ ही जैसे उर्मिला जमीन पर गिरी उसने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. विजय ने जलती आग पर पास पड़े पुआल(पराली) को शव पर फेंक दिया ताकि शव पूरी तरह से जल जाए और उसकी पहचान छिप सकें.

हत्या के बाद अपने गांव भाग गया विजय

विजय ने यह भी बताया कि वह हत्या के बाद अपने बाइक से गांव करगाडीह भाग गया. अगले दिन सुबह-सुबह वह खुद थाना पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिससे की उस पर कोई शक ना हो. लेकिन पुलिस की जांच, सीसीटीवी फुटेज और उसके ही बयान से विजय को फंसा दिया. पुलिस ने विजय के पास से खून से सने कपड़े, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले चापर और अन्य सबूत जब्त कर लिए है. वहीं पुलिस इस मामले में अब अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी ने छिपाई पीरियड्स न आने की बीमारी…अब कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पत्नी की अपील हुई खारिज

    follow on google news