देश में सबसे सस्ता सिलेंडर छत्तीसगढ़ में मिलेगा: भूपेश बघेल
Chhattisgarh Elections- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को दावा किया कि देश में सबसे सस्ता सिलेंडर प्रदेश में मिलेगा. उन्होंने कहा…

Chhattisgarh Elections- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को दावा किया कि देश में सबसे सस्ता सिलेंडर प्रदेश में मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज सिलेंडर की कीमत 974 रुपए है, जबकि 500 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी. लिहाजा सिलेंडर केवल 474 रुपए में मिलेगा. बघेल का यह बयान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी वादे के ऐलान के बाद आया है.
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “देश में सबसे सस्ता सिलेंडर #छत्तीसगढ़ में मिलेगा. आज सिलेंडर की कीमत 974 रुपए है, 500 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी. तो सिलेंडर सिर्फ़ 474 रुपए में मिलेगा. #फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे.”
बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक नई योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ करने और सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों सहित कई वादे किए.
यह भी पढ़ें...
प्रति गैस सिलेंडर 500 रुपये की सब्सिडी का वादा
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में दोबारा चुने जाने पर कांग्रेस महिलाओं के लिए प्रति गैस सिलेंडर 500 रुपये की सब्सिडी देने के लिए महतारी न्याय योजना शुरू करेगी. स्वयं सहायता समूहों के ऋण और सक्षम योजना के तहत महिलाओं द्वारा लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सड़क दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.”
प्रियंका ने किए और भी कई वादे
उन्होंने कहा कि लगभग 6,000 सरकारी उच्चतर माध्यमिक और उच्च विद्यालयों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस के सत्ता बरकरार रखने पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया. गांधी ने कहा कि 700 ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे उनकी कुल संख्या 1000 हो जाएगी क्योंकि 300 पहले से ही चालू हैं, जबकि ‘तिवरा’ (एक प्रकार की दाल) किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों का 2018 तक का बकाया मोटर वाहन कर और 726 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, प्रियंका गांधी ने लगाई वादों की झड़ी, यहां जानें सब कुछ










