दिल्ली BMW हादसा की अरोपी गगनप्रीत को काेर्ट से मिली जमानत, लेकिन माननी होगी अदालत की ये शर्तें

Delhi BMW Accident: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए BMW हादसे की आरोपी गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने उनकी जमानत पर कुछ शर्तें भी लगाईं हैं, जिनमें पासपोर्ट जमा करना और हर सुनवाई में अदालत में उपस्थित रहना शामिल है.

Delhi BMW Accident
Delhi BMW Accident
social share
google news

Delhi BMW Accident: BMW में एक अपडेट सामने आया है. इस हादसे की आरोपी गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने आरोपी गगनप्रीत को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी. इसके साथ ही गगनप्रीत को दो अन्य जमानतकर्ताओं की शर्तें भी पूरी करनी होंगी. बता दें कि आरोपी महिला ने अपनी जमानत अर्जी में स्वास्थ्य और पारिवारिक परिस्थितियों का हवाला दिया था. इसके बाद ही कोर्ट ने ये फैसला दिया. हाालांकि, उनकी जमानत पर कुछ शर्तों लगाई हैं. इनमें पासपोर्ट को जमा करना और हर सुनवाई में अदालत में मौजूद रहना शामिल है.

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में क्या बताया?

पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार 25 सितंबर को BMW हादेस केस की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जमानत याचिका पर विचार करते समय कोर्ट में ने घटना से संबंधित CCTV फुटेज भी देखी. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि हादसे की जगह के आसपास कई स्पेशियलिटी अस्पताल मौजूद थे. लेकिन इसके बावजूद भी घायल को वहां नहीं लेकर जाया गया. पुलिस ने तर्क दिया कि जिस न्यू लाइफ नर्सिंग होम में घायल को ले जाया गया वहां गंभीर बीमारियों और हादसों में घायल लोगों का तुरंत और उचित इलाज संभव नहीं है.

आरोपी के वकील ने कोर्ट में दिए ये तर्क

वहीं, आरोपी गगनप्रीत के वकील ने कोर्ट में बताया कि आरोपी गगनप्रीत ने अपने घायल पति को घायल छोड़कर नवजोत और उनकी पत्नी को तुरंत अस्पताल लेकर गई. उन्होंने कहा कि इसी तरह अगर घायलों की मदद करने वालों पर आरोप लगाए जाएंगे तो कोई भी व्यक्ति उनकी मदद करने की हिम्मत नहींजुटा पाएगा.वकील ने यह भी बताया कि पीसीआर को भी कॉल की गई थी और कॉल रिकॉर्ड पुलिस को सौंपे गए हैं. उन्होंने कहा कि गगनप्रीत ने सुप्रीम कोर्ट की दी गई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया. कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही सभी पक्षों ने लिखित में अपना जवाब दाखिल किया था.

यह भी पढ़ें...

ऐसे हुआ था हादसा?

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी गगनप्रीत तेज रफ्तार में BMW चला रही थी. गाड़ी का संतुलन बिगड़ा तो वो सीधे नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल से टकरा गई. इस भीषण टक्कर के बाद बाइक पहले डिवाइडर और फिर एक बस से जा भिड़ी. इससे नवजोत और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.  घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने बीएमडब्ल्यू को जब्त कर लिया था.

क्या था मामला?

बता दें कि दिल्ली के धौला कुआं इलाके में 12 सितंबर को एक सड़क हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में उनकी पत्नी  गंभीर रूप से धायल हो गई थी.  नवजोत सिंह भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) के डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात थे. हादसे के समय  नवजोत और उनकी पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरि नगर स्थित अपने घर वापस जा रहे थे. हादसे के बाद नवजोत को 19KM दूर एक अस्पताल में भर्ती किया था. इसके बाद से इसे लेकर सवाल उठने लगे थे.

ये भी पढ़ें: गगनप्रीत और हॉस्पिटल के बीच सामने आया कनेक्शन!...इसलिए नवजोत को 19KM दूर अस्पताल किया था भर्ती

    follow on google news