दिल्ली-NCR में दोहरी मार! ठंड और जहरीले स्मॉग से लाेग परेशान, IMD के अनुसार 4 से 9 दिसंबर तक बढ़ेगी सिहरन
Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में ठंड ने जोर पकड़ लिया है और तापमान लगातार नीचे जा रहा है. सुबह-शाम धुंध की परत छाई हुई है, जबकि हवा बेहद जहरीली बनी हुई है. IMD के अनुसार 4 दिसंबर को हल्की फॉग और साफ आसमान रहेगा, लेकिन 5 दिसंबर से कई इलाकों में कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कई जगह AQI 400 से ऊपर रिकॉर्ड हुआ.

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां अब तापमान में गिरावट के कारण सुबह और शाम धुंध और ठंड का असर दिखने लगा है. ठंड के साथ ही राजधानी की हवा और भी अधिक जहरीली हो गई है. इस बीच अब मौसम विभाग ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार आज आसमान साफ रहेगा. लेकिन सुबह की हल्की सी घुंध रहेगी. इससे ठंड का एहसास जारी रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 4 दिसंबर को उत्तर दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, केंद्र दिल्ली, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम जिलों में सुबह शैलो फॉग देखने को मिलेगी. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह धुंध और ठंड का असर बना रहेगा. यहां दिन का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री तक रहने का अनुमान है. फिलहाल हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण में राहत की संभव नहीं दिख रही है.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. 5 दिसंबर को दिल्ली-NCR के कई जिलों में कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. इसमें खासकर उत्तर दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में. वहीं, 6 से 9 दिसंबर के बीच आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है. लेकिन सुबह की फॉग का असर जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें...
पॉल्यूशन से भी बुरा हाल
वहीं, अगर एयर पॉल्यूशन की बात करें तो ANI की खबर के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे तक शहर की एयर क्वालिटी 376 AQI के साथ 'वेरी पुअर' कैटेगरी में बनी हुई थी. इस दौरान इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास का इलाका जहरीले स्मॉग की घनी परत से ढका हुआ था, इलाके में AQI 356 रिकॉर्ड किया गया जो 'वेरी पुअर' कैटेगरी में है. वहीं, अलीपुर (366), आया नगर (360), बुराड़ी (396), धौला कुआं (303), और द्वारका (377) समेत कई दूसरे खास स्टेशन "वेरी पुअर" कैटेगरी में रहे.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषण का खतरनाक लेवल रिकॉर्ड किया गया, जिसमें अधिकतर इलाकों में AQI 400 से ज्यादा रहा. नेशनल कैपिटल के लगभग सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 'खराब' एयर क्वालिटी रिकॉर्ड की गई. इसमें आनंद विहार में AQI 405, अशोक विहार में 403, चांदनी चौक में 431 और जहांगीरपुरी में 406 था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली MCD उपचुनाव 12 सीटों पर आए नतीजों, बीजेपी को लगा झटका, जानें किस वार्ड से किसे मिली जीत










