दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के साथ स्मॉग की मार, 5 दिसंबर को कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में दिसंबर की ठंड और बढ़ते पॉल्यूशन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. IMD ने 5 दिसंबर के लिए कई जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है, जबकि सुबह-सुबह कोहरे और स्मॉग की दोहरी मार से विजिबिलिटी भी घट गई. दूसरी तरफ, एयर क्वालिटी में हल्का सुधार जरूर दिखा है लेकिन कई इलाकों में अभी भी हवा बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है.

Delhi NCR Weather Update: दिसंबर का पहला हफ्ता दिल्ली-NCR में सर्दी और स्मॉग दोनों लेकर आया है. सुबह की धुंध और जहरीली हवा लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. वहीं, गिरता तापमान अब मुश्किलें बढ़ाने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने 5 दिसंबर के लिए कई इलाकों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है. लेकिन इस बीच राहत की बात ये रही है कि गुरुवार को एयर क्वालिटी में मामूली सुधार देखने को मिला. हालांकि कई जगहों पर अभी भी हवा बेहद खराब बनी हुई है.
आज यानी 5 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक आज यानी 5 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 से 6°C और अधिकतम 21 से 23°C के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान राजधानी के सभी हिस्सों में सुबह के समय शैलो फॉग छया रहेगा. इनमें नॉर्थ, नॉर्थ-ईस्ट, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ, साउथ-वेस्ट, साउथ-ईस्ट, सेंट्रल, ईस्ट दिल्ली और शाहदरा शामिल है. इसके अलावा कई इलाकों में कोल्ड वेव कंडीशन बनने की भी संभावना जताई गई है. उधर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी सुबह हल्का कोहरा के साथ कम विजिबिलिटी और ठंड महसूस होगी. हालांकि, आज आसमान साफ रहेगा और दिन में मौसम शुष्क बना रहेगा.
आने वाले दिनों का मौसम का हाल
वहीं, मौसम विभाग के अनुंकसार, 6 दिसंबर से राजधानी के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त होगी और यह 7 से 9°C तक पहुंच सकता है. हालांकि, 6 और 7 दिसंबर के बीच आसमान आंशिक रूप से बादलों छाने की संभावना है. वहीं, 8 से 10 दिसंबर तक सभी जिलों में शैलो फॉग का दौर जारी रहेगा. लेकिन इस दौरान तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर जा सकता है. IMD का कहना है कि 5 दिसंबर के बाद कोल्ड वेव से हल्की राहत मिलेगी लेकिन सुबह-सुबह ठिठुरन जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें...
दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन की स्थिति
वहीं, बढ़ती ठंड के बीच गुरुवार सुबह दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिला. अगर दिदिल्ली के ओवरऑल AQI बात करे तो ये सुबह 8 बजे 299 दर्ज किया गया. हालांकि ये भी पुअर कैटैगरी में आता है और इसके बावजूद भी कई इलाकों में हवा अब भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. लेकिन अगर 3 दिसंबर इसकी तुलना करें तो ये बीते दिन के हिसाब से बेहतर हुई है. बता दें कि 3 तारीख को शाम 4 बजे AQI 342 यानी वेरी पुअर कैटेगरी में था.
4 नवंबर को क्या रहा AQI
- नजफगढ़ - 286 (Poor)
- IGI एयरपोर्ट T3 - 255 (Poor)
- श्री अरबिंदो मार्ग - 283 (Poor)
- नॉर्थ कैंपस - 281 (Poor)
- आनंद विहार - 316 (Very Poor)
- सोनिया विहार - 302 (Very Poor)
- वज़ीरपुर - 323 (Very Poor)
- पटपड़गंज - 309 (Very Poor)










