CBSE 10वीं की परीक्षा अब साल में दो बार दे सकेंगे छात्र, नया नियम और शेड्यूल जारी

CBSE बोर्ड 2026 में 10वीं की परीक्षा पहली बार साल में दो बार होगी. पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च और दूसरी 15 मई से 1 जून तक. छात्र तीन विषयों में सुधार के लिए दूसरी परीक्षा दे सकते हैं. रजिस्ट्रेशन एक बार, बेहतर अंक ही फाइनल होंगे.

NewsTak
social share
google news

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए संभावित डेटशीट जारी कर दी है. सबसे बड़ा बदलाव कक्षा 10वीं की परीक्षा में है, जो अब एक शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित होगी. पहली बार यह नया नियम 2025-26 सत्र से लागू हो रहा है.

संभावित डेटशीट के अनुसार कक्षा 10वीं की पहली बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक होगी. वहीं, दूसरी परीक्षा 15 मई से 1 जून, 2026 तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026 तक चलेगी.

10वीं की दो बार परीक्षा 

नए नियम के अनुसार CBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है, ताकि छात्रों को अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का मौका मिले.

यह भी पढ़ें...

नए पैटर्न के अनुसार दूसरी परीक्षा में छात्र साइंस, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा जैसे तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.

अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में तीन या अधिक विषयों में शामिल नहीं होता तो उसे दूसरी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. वहीं प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट एक ही बार होंगे, जो दिसंबर-जनवरी में आयोजित किए जाएंगे.

अगस्त 2024 में तैयार किया गया प्रस्ताव

साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने का प्रस्ताव अगस्त 2024 में तैयार किया गया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि जैसे JEE में छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने का मौका मिलता है, वैसे ही 10वीं के छात्रों को भी यह सुविधा दी जाएगी.

इस साल 45 लाख से ज्यादा छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. इनमें भारत के साथ-साथ 26 अन्य देशों के छात्र भी भाग लेंगे. बोर्ड कुल 204 विषयों की परीक्षाएं आयोजित करेगा.

कब से कब तक होंगे एग्जाम?

जारी संभावित कार्यक्रम के अनुसार, 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी और 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी. देखिए पूरी डेटशीट

फाइनल डेटशीट जल्द होगी जारी

बोर्ड ने कहा कि ये अभी संभावित तारीखें हैं. स्कूलों से छात्रों की अंतिम सूची मिलने के बाद फाइनल डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. छात्र पूरी डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

परीक्षा के बाद तेज होगी कॉपियों की जांच

CBSE ने परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की योजना बनाई है. मेन एग्जाम के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होंगी. बोर्ड ने बताया कि कॉपी चेकिंग और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी समानांतर चलती रहेगी ताकि अंतिम परिणाम जारी करने में देर न हो. किसी भी विषय का पेपर खत्म होने के 10 दिन बाद उसकी कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी और इसे 12 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है.

75% अटेंडेंस जरूरी

बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकेंगे, जिनकी अटेंडेंस 75% से अधिक होगी. कम अटेंडेंस वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है. साथ ही, बोर्ड ने अटेंडेंस को इंटरनल असेसमेंट के अंकों से भी जोड़ दिया है. कम अटेंडेंस वाले छात्रों का इंटरनल असेसमेंट प्रभावित हो सकता है. इस संबंध में बोर्ड ने 15 सितंबर को एक सर्कुलर जारी किया था.

    follow on google news