500 करोड़ की हिट फिल्म नहीं...अब फैन्स को उससे बड़ी ये खुशखबरी देने जा रही हैं कैटरीना कैफ
कटरीना कैफ, विदेशी जड़ों के बावजूद बॉलीवुड में चमकीं. मुश्किल बचपन, मॉडलिंग से शुरुआत, हिंदी न जानने की चुनौती को पार कर हिट फिल्में दीं. विक्की कौशल से 2021 में शादी, अब वह अब बड़ी खुशखबरी देने जा रही है.

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी जगह बनाना आसान नहीं. यह चुनौती तब और बड़ी हो जाती है जब आप विदेशी हों, हिंदी न जानते हों और इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न हो. लेकिन कैटरीना कैफ ने इन सभी बाधाओं को पार कर न केवल बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई, बल्कि लाखों दिलों में भी जगह बनाई. आज वह फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि विक्की कौशल के साथ शादी के चार साल बाद वह मां बनने वाली हैं. आइए, आज के 'चर्चित चेहरा' में जानते हैं कैटरीना के प्रेरणादायक सफर और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में.
बचपन की मुश्किलें और मॉडलिंग की शुरुआत
16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हॉंगकांग में जन्मी कैटरीना का असली नाम कटरीना टरकोटे है. उनके पिता मोहम्मद कैफ और मां सुजैन टरकोटे के अलग होने के बाद कटरीना का बचपन बिना पिता के बीता. मां ने अकेले ही कैटरीना और उनके सात भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभाली. परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कैटरीना ने 14-15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी.
भारत आने से पहले कैटरीना का फिल्मों में करियर बनाने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन किस्मत ने उन्हें भारत खींच लाया. एक फैशन शो में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने उन्हें देखा और 2003 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बूम’ में कास्ट किया. यह फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन कैटरीना की मेहनत और खूबसूरती ने सबका ध्यान खींचा.
यह भी पढ़ें...
हिंदी सीखी, बॉलीवुड में बनाई जगह
कैटरीना को हिंदी न आने की वजह से शुरुआती दिनों में कई मुश्किलें आईं. डायरेक्टर्स उन्हें कास्ट करने से पहले हिचकते थे. लेकिन कैटरीना ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने हिंदी सीखी और अपनी मेहनत से बॉलीवुड में कदम जमाए. कायजाद गुस्ताद की सलाह पर उन्होंने अपने नाम को कैटरीना टरकोटे से बदलकर कटरीना कैफ रख लिया.
फिल्में जैसे ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘वेलकम’ ने उन्हें दर्शकों के बीच मशहूर कर दिया. कैटरीना ने तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया. फिल्म ‘मल्लेश्वरी’ के लिए उन्हें सिर्फ 70 लाख रुपये मिले, लेकिन उनकी लगन ने उन्हें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया.
विक्की कौशल के साथ फिल्मी लव स्टोरी
कैटरीना और विक्की कौशल की शादी 2021 में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सरप्राइज थी. दोनों के रिश्ते की अफवाहें थीं. लेकिन शादी तक किसी को यकीन नहीं था. सवाई माधोपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों ने शादी की. उनकी लव स्टोरी की शुरुआत करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ से हुई. 2018 में करण ने कटरीना से पूछा कि उनकी जोड़ी किसके साथ अच्छी लगेगी. कैटरीना ने तुरंत विक्की का नाम लिया. यह सुनकर विक्की हैरान रह गए और मजाक में काउच पर गिर पड़े.
इसके बाद एक अवॉर्ड शो में विक्की ने मजाकिया अंदाज में कैटरीना को प्रपोज किया. सलमान खान की मौजूदगी में उन्होंने कहा, “शादी का सीजन है, आप किसी अच्छे विक्की कौशल से शादी क्यों नहीं कर लेतीं?” यह मजाक जल्द ही हकीकत में बदल गया. हर्षवर्धन कपूर ने एक इंटरव्यू में उनके रिश्ते का खुलासा कर सभी को चौंका दिया.
प्यार में उतार-चढ़ाव
कैटरीना की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही. विक्की से पहले उनका नाम सलमान खान, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा. सलमान ने उनकी पहली फिल्म ‘बूम’ के फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री में टिकने में मदद की. रणबीर के साथ उनका रिश्ता सीरियस था और दोनों लिव-इन में भी रहे, लेकिन यह रिश्ता टूट गया. अक्षय और ऋतिक के साथ भी उनकी नजदीकियों की खबरें आईं, लेकिन इनका कोई ठोस आधार नहीं था. आखिरकार, कैटरीना को विक्की कौशल में अपना सच्चा हमसफर मिला.
परिवार के साथ खास बॉन्डिंग
विदेशी पृष्ठभूमि से होने के बावजूद, कैटरीना ने शादी के बाद विक्की कौशल के परिवार को पूरी तरह अपना लिया है. वह सासू मां और देवर के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं, और एक संस्कारी बहू की तरह सारे भारतीय त्योहार मनाती हैं. उनका यह देशी अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. शादी के कुछ साल बाद अब यह जोड़ा जल्द ही दो से तीन होने वाला है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर है.