Haryana Board Topper Marksheet: नरवाना की बेटी यशिका ने हरियाणा बोर्ड में रचा इतिहास, 100 में से 100 नंबर लाकर किया टॉप, देखें मार्कशीट

सौरव कुमार

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे में नरवाना की बेटी यशिका ने सेकेंड पोजीशन हासिल किया है. यशिका ने बिना कोचिंग की मदद से इस मुकाम को हासिल किया है. उनका मार्कशीट आप भी चौंक जाएंगे.

ADVERTISEMENT

Haryana Board Topper, Haryana Board Topper Marksheet, Haryana Board Topper 2025, Haryana 12th result 2025, Yashika topper marksheet, Commerce topper Haryana, BSEH topper 2025,Haryana board result topper list
तस्वीर-न्यूज तक
social share
google news

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) का 12वीं के बोर्ड एग्जाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. इसमें 85.66% स्टूडेंट्स पास हुए. इसमें नरवाना की बेटी यशिका ने कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है. यशिका की मेहनत और लगन ने न केवल विद्यालय बल्कि उनके परिवार को भी गौरवान्वित किया है. 

यशिका को 3 सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर

  • अकाउंटेंसी(Accountancy) 100
  • कंप्यूटर(Computer) 100
  • इकोनॉमिक्स(Economics) 100 
  • अंग्रेजी(English) 97
  • बिजनेस स्टडीज(Business Studies) 98

बिना कोचिंग के मेहनत से बनी टॉपर, CA बनना लक्ष्य

यशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासित जीवनशैली को दिया. उन्होंने बताया कि दो साल पहले स्कूल में दाखिला लेते समय उन्होंने फैसला किया था कि बिना कोचिंग के मेहनत से सीए(Chartered Accountant) बनना है. इसके लिए उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड 12वीं में 6 लड़कियां और 4 लड़कों ने मारी बाजी, यहां देखें TOP-10 कि फुल लिस्ट

यह भी पढ़ें...

माता-पिता और शिक्षकों का मिला साथ

यशिका ने कहा कि इंटरनेट से जरूरी सामग्री ढूंढने में मदद मिली, लेकिन असल काम मेहनत और आत्मविश्वास ने किया. उनके माता-पिता और शिक्षकों ने उन्हें खुद पढ़ने और समझने की आदत डालने में पूरा साथ दिया. यशिका का मानना है कि अगर लक्ष्य पक्का हो और अनुशासन में रहा जाए, तो कोई भी विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा कर सकता है.

स्कूल में जश्न, प्रिंसिपल ने दी बधाई

यशिका की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल अनीता गुप्ता ने कहा कि उनकी मेहनत से पूरा स्कूल गर्व महसूस कर रहा है. इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा. यशिका की इस सफलता ने अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का काम किया है.

यहां देखें यशिका का मार्कशीट:

यह खबर भी पढ़ें: कैथल के अर्पणदीप ने किया हरियाणा बोर्ड में टॉप, इतने सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप

    follow on google news
    follow on whatsapp