12th Topper Marksheet: मां-बाप से दूर रहकर रजत करता था उन्हें मिस, फिर हरियाणा बोर्ड 12वीं में टॉप कर दिया ये बड़ा गिफ्ट 

सौरव कुमार

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा बोर्ड 12वीं में रेवाड़ी के रजत ने 500 में से 493 अंक हासिल कर टॉप 10 में बनाई जगह. बिना कोचिंग और माता-पिता से दूर रहकर रचा इतिहास.

ADVERTISEMENT

Haryana Board 12th Topper Marksheet
तस्वीर-न्यूज तक
social share
google news

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया. हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में रेवाड़ी के कोसली स्थित एसकेजी स्कूल के छात्र रजत ने 500 में से 493 अंक हासिल कर प्रदेश के टॉप 10 में स्थान बनाया. रजत अपने माता-पिता से दूर रहकर बुआ के घर रहकर पढ़ाई की है. रजत की इस शानदार उपलब्धि से स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है. 

देखें रजत को कितने मार्क्स मिलें

  • गणित(Maths) 100 
  • फिजिक्स(Physics) 98
  • केमिस्ट्री(Chemistry) 98  
  • अंग्रेजी(English) 97 

मोबाइल से बनाई दूरी

उन्होंने बताया कि 10वीं में 96.4% अंक लाने के बाद आईआईटी में पढ़ाई का लक्ष्य तय किया था. इसके लिए बिना कोचिंग के रोजाना 5 से 6 घंटे घर पर पढ़ाई की. रजत ने दो साल तक मोबाइल और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया. 

यह भी पढ़ें: कैथल के अर्पणदीप ने किया हरियाणा बोर्ड में टॉप, इतने सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें...

इंजीनियर बनकर देश के लिए टेक्नोलॉजी बनाने का सपना

महेंद्रगढ़ के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले रजत कोसली में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहे थे. उनका सपना आईआईटी से पढ़ाई कर इंजीनियर बनना है. रजत ने कहा, "इंजीनियर बनकर ऐसी टेक्नोलॉजी बनाना चाहता हूं, जो देश की रक्षा और आम लोगों के जीवन को आसान बनाए." उन्होंने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 

मां-बाप को दिया सफलता का श्रेय

रजत की मां नीलम देवी एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि पिता पटौदी कोऑपरेटिव बैंक में इंस्पेक्टर हैं. उनकी बड़ी बहन मुस्कान ने नीट की परीक्षा दी है, और छोटी बहन नवोदय स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ रही है. रजत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया.

यहां देखें मार्कशीट:


ये खबर भी पढ़ें: सोनीपत की करीना ने हरियाणा बोर्ड 12वीं में किया टॉप, मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश

    follow on google news
    follow on whatsapp