Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस को चौंकाया, BJP रह गई हैरान; जानिए कौन जीत रहा बाजी?

सुमित पांडेय

Maharashtra Elections Exit Poll Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं. मैट्राइज और चाणक्या ने एक्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों ने महाराष्ट्र की तस्वीर को काफी हद तक साफ कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Maharashtra Election
Maharashtra Election
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाराष्ट्र में एक्जिट पोल के नतीजे बीजेपी गठबंधन महायुति के पक्ष में जाते दिख रहे

point

कांग्रेस को महाराष्ट्र चुनाव में एक्जिट पोल के नतीजों से निराशा हाथ लग सकती है

point

हालांकि ये नतीजे फाइनल नहीं हैं, 23 नवंबर को अंतिम परिणाम सामने आएंगे

Maharashtra Assembly Elections Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं. मैट्राइज और चाणक्या ने एक्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों ने महाराष्ट्र की तस्वीर को काफी हद तक साफ कर दिया है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर हुए चुनाव में MATRIZE और चाणक्या ने बीजेपी के पक्ष में एकतरफा सीटें देते हुए बहुमत के साथ जीत बताया है. वहीं कांग्रेस के लिए एक्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले साबित हो सकते हैं.  

MATRIZE ने बीजेपी गठबंधन महायुति को 48 फीसदी वोट के साथ 150-170 सीटों से बंपर जीत बताई है. वहीं कांग्रेस गठबंधन एमवीए को 110-130 सीटों पर जीत बताई है. अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि एग्जिट पोल आखिरी नतीजे नहीं हैं. महाराष्ट्र विधानसभा नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 

ये भी पढ़ें: Exit Poll Results 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी और राजस्थान के एग्जिट पोल जारी, यहां देखें कहां किसको कितनी सीटें?

यह भी पढ़ें...

वहीं, चाणक्या ने भी बीजेपी को एकतरफा जीत दिलाते हुए 152 से 160 सीटें जीतने का दावा किया है. चाणक्या के एक्जिट पोल में भी कांग्रेस गठबंधन पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. 

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक्जिट पोल के नतीजे

एजेंसी     बीजेपी+  कांग्रेस+ अन्य
MATRIZE 150-170  110-130  8-10 
चाणक्या 152-160 130-138 6-8
जेवीसी 159 116 13

मैट्रिज के एग्जिट पोल्स में दावा किया गया है कि महाविकास अघाड़ी को 48, महायुति को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य को 10 फसदी वोट मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UP By-Election Voting LIVE: यूपी में वोटिंग खत्म, 9 सीटों पर फलोदी सट्‌टा बाजार के नतीजे ने चौंकाया

    follow on google news
    follow on whatsapp