Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस को चौंकाया, BJP रह गई हैरान; जानिए कौन जीत रहा बाजी?
Maharashtra Elections Exit Poll Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं. मैट्राइज और चाणक्या ने एक्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों ने महाराष्ट्र की तस्वीर को काफी हद तक साफ कर दिया है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

महाराष्ट्र में एक्जिट पोल के नतीजे बीजेपी गठबंधन महायुति के पक्ष में जाते दिख रहे

कांग्रेस को महाराष्ट्र चुनाव में एक्जिट पोल के नतीजों से निराशा हाथ लग सकती है

हालांकि ये नतीजे फाइनल नहीं हैं, 23 नवंबर को अंतिम परिणाम सामने आएंगे
Maharashtra Assembly Elections Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं. मैट्राइज और चाणक्या ने एक्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों ने महाराष्ट्र की तस्वीर को काफी हद तक साफ कर दिया है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर हुए चुनाव में MATRIZE और चाणक्या ने बीजेपी के पक्ष में एकतरफा सीटें देते हुए बहुमत के साथ जीत बताया है. वहीं कांग्रेस के लिए एक्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले साबित हो सकते हैं.
MATRIZE ने बीजेपी गठबंधन महायुति को 48 फीसदी वोट के साथ 150-170 सीटों से बंपर जीत बताई है. वहीं कांग्रेस गठबंधन एमवीए को 110-130 सीटों पर जीत बताई है. अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि एग्जिट पोल आखिरी नतीजे नहीं हैं. महाराष्ट्र विधानसभा नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें...
वहीं, चाणक्या ने भी बीजेपी को एकतरफा जीत दिलाते हुए 152 से 160 सीटें जीतने का दावा किया है. चाणक्या के एक्जिट पोल में भी कांग्रेस गठबंधन पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक्जिट पोल के नतीजे
एजेंसी | बीजेपी+ | कांग्रेस+ | अन्य |
MATRIZE | 150-170 | 110-130 | 8-10 |
चाणक्या | 152-160 | 130-138 | 6-8 |
जेवीसी | 159 | 116 | 13 |
मैट्रिज के एग्जिट पोल्स में दावा किया गया है कि महाविकास अघाड़ी को 48, महायुति को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य को 10 फसदी वोट मिल सकते हैं.