कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर गूंजे नन्हें कदम, कपल बने बेटे के माता-पिता
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल माता-पिता बन गए हैं और उन्होंने 7 नवंबर 2025 को बेटे का स्वागत किया है. कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को फैन्स के साथ बांटा और सबका आशीर्वाद मांगा.

Katrina Kaif- Vicky Kaushal: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दोनों अब माता-पिता बन गए हैं. कपल ने खुद सोशल मीडिया पर इस खुशी की खबर अपने फैन्स के साथ साझा की.
कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ब्लेस्ड ओम”. इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत फोटो भी साझा की, जिसमें लिखा है, “हमारी खुशियों का बंडल आ गया है. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद लेकर हमने अपने बेबी बॉय का स्वागत किया है.”
इस पोस्ट के साथ ही फैन्स और सेलेब्रिटीज की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया है. हर कोई इस स्टार कपल को पैरेंटहुड की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. अब 7 नवंबर 2025 को दोनों के घर नन्हे मेहमान के आने से उनके जीवन में खुशियों की नई लहर दौड़ पड़ी है.
ये भी पढ़ें: KGF के इस फेमस एक्टर का निधन, कैंसर से जूझ रहे थे, इलाज के नहीं थे पैसे










