Bihar Weather Update: पटना से सीमांचल तक शीतलहर का कहर, घना कोहरा और गिरता पारा बढ़ाएगा परेशानी

Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पटना से लेकर सीमांचल और उत्तर-पश्चिम बिहार तक ठंडी हवाएं, घना कोहरा और गिरता तापमान जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
social share
google news

Bihar Weather Update: बिहार में लगातार बढ़ रही  ठंड से लोग परेशान हैं.  राजधानी पटना से लेकर सीमांचल और उत्तर-पश्चिम बिहार तक मौसम का मिजाज पूरी तरह सर्द बना हुआ है. सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं ठंडी हवाओं के चलते लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड  में और इजाफा होगा.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज गया, नालंदा, अरवल और जहानाबाद जिलों के कुछ इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है. IMD ने उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों के साथ-साथ सीतामढ़ी और शिवहर के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की  है. वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों जैसे पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, सारण, गोपालगंज, भागलपुर और पूर्णिया जैसे जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि इस दौरान पूरे बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज 

  • अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 8-10 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर

  • अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 8-10 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार

  • अधिकतम तापमान:16-18 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 8-10 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल

  • अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 8-10 डिग्री सेल्सियस

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद

  • अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 8-10 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया

  • अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

आने वाले दिनों का मौसम का हाल

वही, अगर कल की बात करे तो 23 दिसंबर मंगलवार को उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल हैं. हालांकि 24 से 27 दिसंबर के बीच राज्य के किसी भी जिले में मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस दौरान पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, मधुबनी और सहरसा समेत पूरे बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, दिन के तापमान में धीरे-धीरे हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पटना हिजाब विवाद पर BJP विधायक मैथिली ठाकुर का आया रिएक्शन, बोलीं- 'जो जैसा सोचता हो वैसा समझता है'

    follow on google news