चलती थार की छत पर झूम रहे थे तीन युवक...सामने से आया कैंटर और एक सेकंड में बदल गया नजारा, देखें वीडियो
Mewat News: मेवात से थार की छत पर स्टंट करने का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक थार गाड़ी की छत पर तीन युवक खड़े हैं. इस बीच अचानक सामने एक कैंटर आ जाता है. हालांकि गनीमत रही कि कैंटर ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. अब मामले में पुलिस ने ऐसे रैश ड्राइवर्स और स्टंट करने वालों पर सख्ती की तैयारी में है.

Mewat Thar stunt video: हरियाणा के मेवात से हुड़दंग का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर एक चलती थार गाड़ी की छत पर चढ़े कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें थार की छत पर सवार तीन युवक हुड़दंग कर रहे हैं. इस बीच सामने से अचानक एक कैंटर आ जाता है. थार चला रहा शख्स अचानक ब्रेक लगा देता है. इस दौरान ये तीनों युवक सड़क पर गिर जाते हैं. हादसे में तीनों युवकों कुछ चाटों आई हैं. वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने अब एक्शन की बात कही है.
अचानक लगा ब्रेक तो सड़क पर गिरे युवक
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चलती थार की छत पर तीन युवक खड़े हैं. इसी दौरान अचानक सामने से एक कैंटर आ जाता है. कैंटर को देखकर थार चला रहा युवक घबराकर गाड़ी मोड़ता है और जोर से ब्रेक लगा देता है. ब्रेक के लगते ही छत पर खड़े तीनों युवकों का बैलेंस बिगड़ जाता है और वे तेजी से सड़क पर गिर जाते हैं. इस बीच कैंटर के टायर तीनों युवाकों के बिल्कुल करीब से गुजरते हैं, लेकिन तीनों बाल-बाल बच जाते हैं. गनीमत रही कि इस दौरान सूझबूझ दिखाते हुए कैंटर चालक ने भी तुरंत गाड़ी रोक दी थी, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. हालांकि गिरने के दौरान एक युवक का पैर कैंटर से टकरा गया. हादसे के बाद तीनों युवक उठते हैं और कपड़े ठीक करते हुए कैंटर के सामने से हटकर रोड की दूसरी ओर चले जाते हैं. इस हादसे में तीनों को मामूली चोटें आई हैं.
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
डीएसपी की रैश ड्राइवर्स को चेतावनी
अब घटना पर फिरोजपुर झिरका के डीएसपी अजयब सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि युवा थार और अन्य वाहनों को लापरवाही से चलाते हैं और शादी-ब्याह या अन्य फंक्शनों में रैश ड्राइविंग करते हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक और स्थानीय थानों की टीमों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. डीएसपी अजयब सिंह ने युवाओें से अपील की है कि सभी से यातायात के नियमों का पालन करे, उचित दूरी बनाए रखने और लाइट और रिफ्लेक्टिव टेप के उपयोग करे.डीएसपी ने कहा कि रील के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालना एक बड़ी गलती है, जो पूरे परिवार को उजाड़ सकती है.
यह भी पढ़ें...
पहले भी सामने आ चुकी हैं कई घटनाएं
आपकों बता दें कि मेवात इलाके में थार पर हुड़दंग मचाने की ये अकेली घटना नहीं है. इससे पहले भी गांव खोट बसेई में कुछ युवकों ने थार की छत पर हुड़दंग करते हुए एक झोपड़ी में आग लगा दी थी. शादी बारातों में थार की छत पर खड़े होकर रील बनाना और खतरनाक स्टंट करना अब इलाके में आम बात हो गई है. थार की छत से नौजवानों के गिरने के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. पुलिस ने अब इस तरह के सभी हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: दूल्हे के चाचा की बेशर्मी, नूंह में महिला डांसर ने अश्लील हरकत का जवाब दिया तो जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल










