सोनीपत में राम किशन की हत्या का बड़ा खुलासा, दोस्त बैठा सीने पर और पत्नी ने दबाया प्राइवेट पार्ट...अवैध संबंध और मर्डर की इनसाइड स्टोरी

Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में चौकीदार रामकिशन हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पत्नी सरिता ने गिरफ्तारी के बाद पति की हत्या कबूल की. अवैध संबंध और साजिश में दोस्त सतपाल भी शामिल था.

NewsTak
पकड़े जाने के बाद पत्नी सरिता ने बताई हत्या की पूरी कहानी.
social share
google news

हरियाणा के सोनीपत में एक चौकीदार रामकिशन की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्या के बाद फरार हुई पत्नी सरिता पकड़ी गई है. पकड़े जाने के बाद आरोपी पत्नी हत्याकांड का पूरा खुलासा कर दिया है. सरिता ने पति रामकिशन की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने ये भी बताया कि पहले भी हत्या की साजिश रच चुकी है जो नाकाम रही. 

खूबसूरत पत्नी का हैरान कर देने वाला कांड 

सरिता को रामकिशन खटकता था. दोनों के बीच उम्र का फासला था. वो पति को पसंद नहीं करती थी. सरिता का आरोप है कि रामकिशन उसे अक्सर परेशान करता था. 2 महीने पहले सरिता की मुलाकात रामकिशन के दोस्त सतपाल से हुई. दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी. शारीरिक संबंध बने. सतपाल को सरिता इतनी भा गई कि उसने रास्ते का रोड़ा बन रहे रामकिशन को हटाने की साजिश रच डाली. इस साजिश में सरिता भी साथ वो. वो खुद पति रामकिशन से पीछा छुड़ाना चाहती थी. 

सोमवार की रात रामकिशन के साथ क्या हुआ था? 

रामकिशन की मां रुक्मिणी अपने 3 पोतों के साथ दूसरे कमरे में सोई थीं. एक कमरे में रामकिशन और सरिता थे. सोने से पहले भी दोनों में विवाद हुआ था. जब रामकिशन सो गया तब योजना के तहत सतपाल ने घर में एंट्री मारी. सरिता ने मदद की. सतपाल राम किशन की छाती पर बैठा. इधर सरिता ने रामकिशन का प्राइवेट पार्ट दबाना शुरू किया. वो शोर न कर सके इसके लिए मुंह को तकिए से दबाया. दोनों ने मिलकर रामकिशन की जान ले ली. फिर सतपाल फरार हो गया. 

यह भी पढ़ें...

रोज की तरह सरिता सुबह उठी. उसने चाय बनाई. सास रुक्मिणी और बेटों को दिया. खुद चाय लेकर रस्क के साथ नाश्ता किया. सास ने पूछा- रामकिशन कहां है? सरिता ने कहा- वे सोए हैं और थोड़ी देर के बाद जगेंगे. इसके बाद वो अपने दो बेटों को साथ लेकर वहां से चली गई, जबकि बड़ा बेटा घर पर ही रह गया. उसने कमरे के अंदर जाकर पिता को जगाना चाहा. जब रामकिशन ने रिस्पॉन्स नहीं दिया तब जाकर उसकी मौत का खुलासा हुआ. 

सूचना पर सुबह 9 बजे पुलिस पहुंची. परिजनों से पूछताछ की. मौके से साक्ष्य इकट्‌ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने रामकिशन की पत्नी सरिता को ढूंढ निकाला. पूछताछ के बाद सरिता ने हत्या की बात स्वीकार कर ली . पुलिस ने सरिता को गिरफ्तार कर लिया है. अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. 

पराए मर्द के साथ पत्नी को देखा था 

रामकिशन के भाई मेहर सिंह का कहना है कि भाई ने अपनी पत्नी सरिता को पराए मर्द के साथ देख लिया था. इसके बाद दोनों में अनबन बढ़ गई थी. सरिता खूबसूरत और स्टाइलिश थी. रामकिशन से वो 10 साल छोटी थी. दोनों में दूर-दूर तक मैच नहीं था सरिता को रामकिशन बतौर पति खटकता था. 

जेल में हुई थी सतपाल की दोस्ती

सरिता ने बताया कि रामकिशन आपराधिक प्रवृत्ति का था. उसके ऊपर दर्जन भर मुकदमें दर्ज थे. वो एक मामले में जेल गया था. वहीं उसकी सतपाल से मुलाकात हुई. जेल से बाहर आने के बाद एक दूसरे से मिलते रहे. इसी दौरान सतपाल की नजर रामकिशन की पत्नी सरिता पर पड़ी. सरिता की खूबसूरती को देख वो पागल हो गया. उसने सरिता ने नजदीकियां बढ़ानी शुरू की. इधर सरिता भी अपने पति से नाखुश थी. उसने भी सतपाल से संबंध बना लिए. 

13 साल पहले हुई थी शादी

गोहाना के ककाना भादरी गांव के रहने वाले रामकिशन की शादी साल 2012 में सरिता के साथ हुई थी. वो तब ड्राइवरी करता था. बाद में वो परिवार को लेकर सोनीपत आ गया और मैरिज गार्डन में चौकीदार की नौकरी कर ली. वहीं बने कमरे में पत्नी, 3 बेटों और मां के साथ रहता था.

सोनीपत में खूबसूरत पत्नी सरिता ही निकली पति रामकिशन की कातिल, प्राइवेट पार्ट दबाकर मारा फिर सुबह फैमिली के लिए बनाई चाय

'पापा का मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध', पंजाब के पूर्व DGP के बेटे की रहस्यमयी मौत, SIT खोलेगी राज!

गुरुग्राम: भरे बाजार में लड़की को देख मास्टरबेट करने वाला सख्स गिरफ्तार, असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर कर रहा है काम

 

    follow on google news