IAS इलैया राजा टी. को क्या दिल्ली लाने की है तैयारी? शिवराज सिंह चौहान की किस मांग पर MP में मची हलचल
IAS Ilaiah Raja T: मध्यप्रदेश के आईएएस अफसर इलैया राजा टी. मंगलवार को अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं. चर्चा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इलैया राजा को निज सचिव के रूप में कृषि मंत्रालय में पदस्थ करने की मांग की है और इसके लिए केंद्रीय कार्मिक विभाग के साथ पत्राचार भी कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT

IAS Ilaiah Raja T: मध्यप्रदेश के आईएएस अफसर इलैया राजा टी. मंगलवार को अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं. चर्चा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इलैया राजा को निज सचिव के रूप में कृषि मंत्रालय में पदस्थ करने की मांग की है और इसके लिए केंद्रीय कार्मिक विभाग के साथ पत्राचार भी कर लिया गया है. लेकिन पीएमओ की मंजूरी आना अभी शेष है.
हालांकि इस पूरे मामले से इलैया राजा टी. ने किसी भी तरह की जानकारी के होने से इनकार किया है. लेकिन मंगलवार को उनके नाम को लेकर प्रशासनिक गलियारों में तेजी से चर्चा शुरू हो गई. इसके पीछे एक बड़ी वजह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा अफसरों में इलैया राजा टी. का शामिल होना भी है.
इलैया राजा टी. वर्तमान में मप्र पर्यटन विकास निगम के एमडी के रूप में पदस्थ हैं. इसके पहले वे भिंड, इंदौर, रीवा और जबलपुर में कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहे हैं. इलैया राजा टी. मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं लेकिन वे एमपी कैडर के आईएएस अफसर हैं. इलैया राजा की गिनती मप्र के कर्मठ और ईमानदार अफसरों में होती है. अच्छी छवि की वजह से ही वे बेहद कम समय में काफी लोकप्रिय भी हुए और शिवराज सिंह चौहान के खेमे में भी जल्द शामिल हो गए थे.
MP Tak के सवाल पर बोले इलैया राजा, 'मेरे पास ऑर्डर नहीं आए'
चर्चा है कि इलैया राजा टी. को केंद्रीय कृषि मंत्रालय में निज सचिव के रूप में पोस्टिंग देने के लिए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के साथ पत्राचार किया गया है. अब पीएमओ की मंजूरी का इंतजार हो रहा है. हालांकि जब MP Tak ने आईएएस इलैया राजा टी. से इस बारे में सवाल किया तो वे खुद बोले, 'क्या मेरे ऑर्डर हो गए? क्योंकि मेरे पास इसे लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है'. इलैया राजा ने यह तो स्वीकार किया कि उनकी दिल्ली पोस्टिंग को लेकर मंगलवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं लेकिन अधिकृत रूप से उनके पास इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं है और न ही वल्लभ भवन से या केंद्रीय कार्मिक विभाग से उनके पास कोई आदेश अब तक आया है.