RGPV में सामने आया बड़ा घोटाला, कुलपति सहित 5 पर दर्ज हुई एफआईआर, सीएम मोहन यादव हुए नाराज
राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला सामने आया है. करीब 20 करोड़ रुपए का घोटाला यहां पर हुआ है.
ADVERTISEMENT

Scam in RGPV: राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला सामने आया है. करीब 20 करोड़ रुपए का घोटाला यहां पर हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 करोड़ रुपया जो आरजीपीवी का था, उसे निजी खातों में ट्रांसफर किया गया और इस काम में यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार तक सभी के शामिल होने के आरोप लगे हैं. इस आधार पर भोपाल पुलिस ने यूनिवर्सिटी के कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन कुलसचिव आरएस राजपूत, उस समय वित्त नियंत्रक रहे ऋषिकेश वर्मा, मयंक कुमार सहित 5 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है.
यह पूरा मामला एबीवीपी कार्यकर्ताओं के आंदोलन के बाद सामने आया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में जमकर धरना-प्रदर्शन किया, जिसके बाद सरकार को इस मामले में कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा. पूरे मामले को लेकर सीएम मोहन यादव की भी नाराजगी सामने आई है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही आर्थिक अनियमितताओं का प्रकरण सामने आया है. इस मामले में दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय समिति से जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं विश्वविद्यालय की वित्त शाखा में पदस्थ सभी अधिकारियों को हटा दिया गया है.
मंत्री इंदर सिंह ने किया बारीकी से जांच कराने का दावा
वहीं इस मामले में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि यह बेहद गंभीर मामला है. मंत्री इंदर सिंह परमार ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं से इसे लेकर चर्चा की और भरोसा जताया कि इस मामले में बारीकी से जांच की जाएगी. न सिर्फ कुलसचिव, कुलपति बल्कि जो भी इस मामले में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. खबर आ रही है कि इस मामले में कुलसचिव आरएस राजपूत को निलंबित कर दिया है और कुलपति को फोर्स लीव पर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- केपी यादव का पत्ता काटकर सिंधिया को मिला टिकट, ऐसा रहा केंद्रीय मंत्री का पहला रिएक्शन