इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल अचानक बस में भीषण आग, सुरक्षित बाहर निकाले गए
इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस में आग लग गई, लेकिन समय रहते बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. माता-पिता ने बस की खराब हालत को लेकर स्कूल प्रबंधन से सवाल किए हैं.

इंदौर के सांवेर क्षेत्र में आज दोपहर पंच डेरिया गांव से धरमपुरी जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई. बस में लगभग 10 से ज्यादा बच्चे सवार थे. जैसे ही आग लगी, बस ड्राइवर ने तुरंत बस को रिंगनोदिया की एक कॉलोनी के मैदान में खड़ा कर दिया.
दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग, जो निर्माणाधीन ट्रेजर कॉलोनी में थे उन्होंने तुरंत मदद की. उन्होंने ट्यूबवेल के पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और उनकी से कोशिश काफी हद तक कामयाब भी हुई. आग पर काबू पा लिया. कुछ देर बाद जब दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक आग काफी कम हो चुकी थी, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.
किसी को नहीं आई चोट
खुशकिस्मती से बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और किसी को कोई चोट नहीं आई. बच्चों के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाए और कहा कि वे लंबे समय से बस की फिटनेस को लेकर शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें...
यह बस सर्व विकास पब्लिक स्कूल, धरमपुरी की थी, जिसका संचालन धीरज भटनागर करते हैं. यह घटना सभी के लिए एक चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बसों की नियमित जांच और देखभाल बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लाखों किसानों को सीएम मोहन ने दिया एकमुश्त तोहफा, किन किसानों के खातों में गए पैसे ?