खूबसूरत भाभी के चक्कर में हैदराबाद से MP आया देवर, फिर मिली एक लाश ने पुलिस के होश उड़ा दिए
शहडोल के करौंदिया गांव में अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपनी भाभी, छोटे भाई और दोस्त के साथ मिलकर सगे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शहडोल जिले के करौंदिया गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत और रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल यहां एक शख्स ने अपनी ही भाभी से मोहब्बत में अंधा होकर अपने सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी.
यह घटना सितंबर के आखिरी हफ्ते की है. इस दौरान हैदराबाद से लौटे नरेंद्र बैगा ने अपने छोटे भाई और एक दोस्त आशीष के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रची और वह साजिश थी अपने ही भाई विजेंद्र को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की.
यह भी पढ़ें...
कैसे हुआ कत्ल का खुलासा?
इस कत्ल का खुलासा 28 सितंबर की हुआ जब विजेंद्र बैगा का खून से लथपथ शव उसके ही घर में देखा गय. उसके शरीरा पर धारदार हथियार के कई निशान थे और खून सूख चुका था. दीवारों पर खून के छींटे अब भी चीख-चीख कर कह रहे थे कि ये कोई साधारण हत्या नहीं थी यह एक खौफनाक साजिश थी.
शुरुआती जांच में तो लगा कि ये किसी दुश्मनी का मामला हो सकता है, लेकिन जब पुलिस ने विजेंद्र की मां राजकुमारी बैगा की रिपोर्ट पर जांच शुरू की तो कहानी ने ऐसा मोड़ लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
मोबाइल लोकेशन ने खोल दी पोल
पुलिस ने नरेंद्र बैगा का मोबाइल खंगाला तो पता चला कि वह हत्या से दो दिन पहले गांव में मौजूद था और वारदात के बाद तुरंत हैदराबाद लौट गया था. जब भाई नरेंद्र पर शक गहराया तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
इसी दौरान उसने बताया कि उसे अपनी भाभी से प्यार हो गया था. जब विजेंद्र को इस रिश्ते की भनक लगी, तो वह नाराज रहने लगा और दोनो को बीच टकराव बढ़ गया. नरेंद्र ने बताया कि उसे डर था कि भाई जिंदा रहा तो सब खत्म हो जाएगा. इसलिए नरेंद्र ने भाभी, छोटे भाई और दोस्त आशीष के साथ मिलकर विजेंद्र की हत्या कर दी.
चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई और नरेंद्र, उसकी भाभी, छोटा भाई और आशीष चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. देवलोन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी और भाई के बीच अवैध संबंध थे और वही इस पूरी घटना का जड़ बना
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून का असर जारी, अगले 4 दिन और बरसेगा पानी, जानें अपने क्षेत्र का हाल