कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़के नाना गुरु सरकार, माफी की मांग की, बोले- "काल भैरव भगवान हैं और रहेंगे"

वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य द्वारा काल भैरव को भगवान न बताने पर रायसेन के सांचेत गांव में विरोध तेज हो गया है. सिद्ध पीठ काल भैरव धाम के पीठाधीश्वर नाना गुरु सरकार ने बयान की निंदा करते हुए माफी की मांग की है.

अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल
social share
google news

रायसेन जिले के सांचेत गांव में स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ काल भैरव धाम के पीठाधीश्वर नाना गुरु सरकार ने हाल ही में कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान का कड़ा विरोध किया है. दरअसल अनिरुद्धाचार्य ने वृंदावन में एक कथा के दौरान कहा कि "काल भैरव भगवान नहीं हैं", जिसके बाद देशभर में इस बयान का विरोध शुरू हो गया है.

अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर नाना गुरु सरकार ने साफ शब्दों में कहा कि, “काल भैरव भगवान थे, हैं और हमेशा रहेंगे. अगर अनिरुद्धाचार्य को जानकारी नहीं है तो शिवमहापुराण उठाकर देख लें." उन्होंने यह भी कहा कि अनिरुद्धाचार्य को अपने इस बयान के लिए न केवल काल भैरव सरकार से, बल्कि देशभर के उनके लाखों भक्तों से माफी मांगनी चाहिए, जिनकी भावनाएं इस बयान से आहत हुई हैं.

भैरव धान आस्था का बड़ा केंद्र है सांचेत गांव

सांचेत गांव का काल भैरव धाम आस्था का एक बड़ा केंद्र है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहां के पीठाधीश्वर नाना गुरु सरकार ने कहा कि किसी भी कथा वाचक को देवी-देवताओं के बारे में इस तरह के विवादित बयान नहीं देने चाहिए, जो लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाएंय

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, "अगर अनिरुद्धाचार्य को काल भैरव के बारे में जानकारी नहीं है, तो वे काशी (बनारस) जाकर देख लें या उज्जैनल में काल भैरव की सवारी में शामिल हों. उन्हें खुद समझ आ जाएगा कि काल भैरव भगवान हैं या नहीं."

नाना गुरु सरकार की मांग है कि अनिरुद्धाचार्य अपने बयान पर देश से माफी मांगें और भविष्य में इस तरह की टिप्पणी करने से बचें.

ये भी पढ़ें: पहले की प्लानिंग, फिर बेटी के सिर में दाग दी गोली... नवरात्रि के बीच मुरैना में पिता ने ही कर दी 19 साल की बेटी की हत्या

    follow on google news