MP में UP की ज्योति मौर्या जैसा केस, पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया फिर पत्नी ने दिया दगा

रावेंद्र शुक्ला

MP News: मध्यप्रदेश में भी यूपी की पीसीएस अफसर रही ज्योति मौर्या (PCS Jyoti Maurya) जैसा ही एक केस सामने आया है. जहां एक पत्नी को पढ़ाने के लिए उसके पति ने कर्जा तक लिया लेकिन जैसे ही पत्नी की डिग्री पूरी हुई, वैसे ही उसने अपने पति से अलग होने की इच्छा जाहिर कर […]

ADVERTISEMENT

anuppur news mp news mp jyoto maurya case, shahdol news
anuppur news mp news mp jyoto maurya case, shahdol news
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश में भी यूपी की पीसीएस अफसर रही ज्योति मौर्या (PCS Jyoti Maurya) जैसा ही एक केस सामने आया है. जहां एक पत्नी को पढ़ाने के लिए उसके पति ने कर्जा तक लिया लेकिन जैसे ही पत्नी की डिग्री पूरी हुई, वैसे ही उसने अपने पति से अलग होने की इच्छा जाहिर कर दी और बोल दिया कि अब उसकी जिंदगी में कोई और आ गया है. मामला अनूपपुर जिले (Anuppur News) का है.

पीड़ित पति जोहन लाल भारिया ने अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अफसरों से उसकी पत्नी और बच्ची को वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पीड़ित पति जोहन लाल भारिया का कहना है कि उसकी पत्नी मीनाक्षी देवी ने भी वहीं काम किया जो यूपी की पीसीएस अफसर रही ज्योति मौर्या ने किया था.

जोहन लाल भारिया आरोप लगाते हुए कहते हैं कि ज्योति मौर्या को पढ़ाने के लिए जिस तरह से उसके पति ने मेहतन-मजदूरी की, ठीक वैसे ही मैंने भी मेहनत-मजदूरी की और कई जगह से लोन लेकर पत्नी की नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कराने डेढ़ लाख रुपए तक का कर्जा लिया. लेकिन नर्सिंग की पढ़ाई पूरी होते ही वो ट्रेनिंग के बहाने शहर से बाहर जाती रही और एक दिन बोला कि अब उसकी जिंदगी में कोई और आ गया है और वो भी कोई दूसरी पत्नी देख ले.

पीड़ित पति के अनुसार] वो अपनी  7 साल की बच्ची को लेकर दूसरे शहर चला गया था लेकिन वहां पर उसकी पत्नी अपने नए दोस्त और भाई के साथ आई और धमका कर मुझसे मेरी बेटी भी छीन ले गई.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित पति बोला, मुझे न्याय चाहिए

पीड़ित पति जोहन लाल भारिया ने कहा कि उसकी सिर्फ एक गलती थी कि उसने अपनी पत्नी से मंदिर में शादी की और किसी को बताया नहीं. उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी लेकिन वह अपने ससुराल नहीं जाती थी और उसका पूर्व संबंध टूट चुका था तो घरवालों के दबाव में आकर उससे मंदिर में ही शादी कर ली और किसी अन्य को बताया नहीं. जोहन ने बताया पढ़ी-लिखी होने के कारण उसे पटवारी, शिक्षक और नर्सिंग के नौकरी के लिए प्रयास किया.

नर्सिंग में उसका होने के बाद नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई. उसकी नर्सिंग ट्रेनिंग पूरी कराने के लिए मैंने कर्ज़ लिया.  बीच-बीच में घर भी आती थी, लेकिन कभी भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी. जब उसको मैंने अपने घर पकरिया जाने को बोला तो उसने कहा कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी पत्नी देख लो. जोहन बाेला कि पत्नी मुझे धमकाकर मेरी बेटी को भी अपने साथ ले गई है. अब अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बेटी उसे वापस दिलाई जाए.

ये भी पढ़ेंदेश की शान INS विक्रांत पर गर्व से खड़ा है MP का ‘विराट’, जानें रीवा क्यों होता है इससे गौरवान्वित

    follow on google news