बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का नागपुर के बाद अब मुंबई में लगेगा दिव्य दरबार, बंटेगी भभूति
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 18 मार्च को दिव्य दरबार एवं 19 मार्च को धाम की भभूति वितरण कार्यक्रम मुंबई में होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुंबई में दिव्य दरबार लगने जा रहा है. बता दें कि पिछली बार नागपुर में उनका दिव्य […]
ADVERTISEMENT

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 18 मार्च को दिव्य दरबार एवं 19 मार्च को धाम की भभूति वितरण कार्यक्रम मुंबई में होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुंबई में दिव्य दरबार लगने जा रहा है. बता दें कि पिछली बार नागपुर में उनका दिव्य दरबार लगा था, जिसमें खूब विवाद हुआ था. नागपुर के अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने चमत्कारों को बाबा को चैंलेंज कर दिया गया था. कहा तो यह भी जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम इसी डर से जल्दी खत्म कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देते हुए बताया कि 18 मार्च को दिव्य दरबार लगाया जाएगा और. 19 मार्च को आशीर्वचन एवं सिद्ध अभिमंत्रित भभूति का वितरण होने जा रहा है. जोकि सेंट्रल पार्क मैदान एसके स्ट्रांग मीरा रोड ईस्ट मुंबई में यह दिव्य और भव्य आयोजन 18 और 19 मार्च को है. बागेश्वर धाम से जुड़े सभी अनुयायियों को आना है. बुलाना तो एक बहाना है. सभी को बागेश्वर धाम का बनाना है. इस तरह का बयान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बागेश्वर बाग से जारी किया है
पंडित शास्त्री ने जारी किया संदेश
यह भी पढ़ें...
शुभ संदेश…पूज्य सरकार द्वारा…
पूज्य सरकार का महा दिव्यदरबार और दिव्य दर्शन मुंबई के मीरारोड में होना तय हुआ है आप सभी सादर आमंत्रित है… pic.twitter.com/o8K9LApeWT— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 16, 2023
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री को दिया था चैलेंज
बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिना बताए लोगों के मन की बात जानने का दावा करते हैं. बीते दिनों नागपुर में उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें श्रीराम कथा के साथ दिव्य चमत्कारी दरबार लगाया गया था. इसके बाद महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री के दावों को चुनौती दी थी. समिति ने आरोप लगाया था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैलाते हैं. समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने आरोप लगाया था कि दिव्य दरबार की आड़ में धीरेंद्र शास्त्री जादू-टोना को बढ़ावा देने के साथ धर्म के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री ने किया खुलासा, बोले- मेरे खिलाफ इंटरनेशनल लेवल पर हो रही साजिश