ग्वालियर के योग थेरेपिस्ट की चाइना में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

सर्वेश पुरोहित

ग्वालियर के युवा योग थेरिपिस्ट की चाइना के बीजिंग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह आठ महीने पहले नौकरी के लिए बीजिंग गया था.

ADVERTISEMENT

Gwalior News, Crime News, Madhya Pradesh, Yog Therepist Death, Yog Therepist Death in china, Gwalior
Gwalior News, Crime News, Madhya Pradesh, Yog Therepist Death, Yog Therepist Death in china, Gwalior
social share
google news

Gwalior News: ग्वालियर के युवा योग थेरिपिस्ट की चाइना के बीजिंग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह आठ महीने पहले नौकरी के लिए बीजिंग गया था. बीते बुधवार को उसने परिवार से वीडियोकॉल पर बात की थी, जिसके बाद उसका फोन बंद आने लगा. परिजनों ने जब उसके वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया तो युवक द्वारा सुसाइड करना बताया गया. जिसके बाद इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की मांग की गई है.

फोन बंद हुआ तो हुआ शक

माधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल निवासी सुरेन्द्र कुशवाह टैक्सी चालक हैं. उनका इकलौता बेटा प्रबल कुशवाह पेशे से योग थेरिपिस्ट है. फरवरी माह में प्रबल को चाइना के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी के लिए ऑफर मिला था. इस ऑफर को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानकर प्रबल चाइना नौकरी के लिए चला गया. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, इसी बीच कुछ दिनों से उसका फोन बंद आने लगा. परिजनों को शंका हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

महिला मित्र पर आरोप

मृतक प्रबल के परिजनों ने चाइना बुलाने वाली सू-चाइन व मिस रोजी से संपर्क किया. रोजी प्रबल की दोस्त बताई जा रही है. दोनों की मुलाकात पतंजली योग सेंटर में हुई थी. इन लोगों ने परिजनों का फोन पिक नहीं किया. बीते शनिवार को जब संपर्क हुआ, तो उन्होंने बताया गया कि प्रबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है, इसके साथ ही उसके परिजन भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

आत्महत्या या मर्डर

योग थेरेपिस्ट की मौत के खुलासे के बाद से लेकर अभी तक परिजन शव पाने के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं. दूतावास द्वारा शव डेढ़ महीने के भीतर भारत आना बताया गया है. परिजनों का आरोप है कि उसके वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे जहर देकर फांसी पर लटकाया है. अब ये हत्या है या फिर मर्डर, ये अभी भी पहेली बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के शॉपिंग मॉल में पकड़ी गई बड़ी चोरी, पकड़ में आए चोर तो हैरान हुई पुलिस

    follow on google news
    follow on whatsapp