इंदौर के MY हॉस्पिटल में नर्स की बड़ी लापरवाही, निमोनिया का इलाज कराने आए बच्चे का नर्स ने काटा अंगूठा
इंदौर के MY अस्पताल में निमोनिया का इलाज कराने आए डेढ़ महीने के बच्चे का अंगूठा नर्स ने लापरवाही में कैंची से काट दिया. घटना के बाद नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. डॉक्टरों ने सर्जरी कर बच्चे का अंगूठा जोड़ दिया है, फिलहाल बच्चा ठीक हो रहा है.

इंदौर के MY Hospital से एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां चेस्ट वार्ड में भर्ती डेढ़ महीने के एक मासूम बच्चे का अंगूठा नर्स की गलती के कारण कैंची से कट गया. इस घटना के बाद मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो गए ए हैं.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बेटमा के रहने वाले एक परिवार ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को निमोनिया के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान बच्चे के हाथ पर पट्टियां (टेप) बंधी हुई थीं. नर्स जब कैंची से उस टेप को हटा रही थी, तभी लापरवाही की वजह से कैंची बच्चे के अंगूठे पर चल गई. इससे बच्चे का अंगूठा कटकर अलग हो गया. घटना के बाद बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हादसे के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए.
नर्स को सस्पेंड किया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित नर्स को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. साथ ही तीन नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई है.
यह भी पढ़ें...
अंगूठे का सफल ऑपरेशन
हादसे के तुरंत बाद बच्चे को Indore Super Specialty Hospital रेफर किया गया. यहां प्लास्टिक सर्जन की टीम ने ऑपरेशन कर कटे हुए अंगूठे को सफलतापूर्वक जोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी सफल रही है. MGM Medical College के डीन ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है.
बता दें यह पहली बार नहीं है जब MY अस्पताल अपनी लापरवाही के लिए चर्चा में है. इससे पहले यहां चूहा कांड भी हो चुका है, जहां नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरने की खबरें आई थीं. बार-बार हो रही इन घटनाओं से मरीजों के परिजनों में डर और नाराजगी का माहौल है.










