कमलनाथ के बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलों पर जीतू पटवारी ने कर दिया बड़ा खुलासा
कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. सज्जन सिंह वर्मा के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा दावा किया है.
ADVERTISEMENT

Kamalnath News: कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. सज्जन सिंह वर्मा के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बड़ा दावा किया है. जीतू पटवारी ने कहा कि उनकी कमलनाथ से बातचीत हुई है. पटवारी ने पिछले 2 दिनों से कमलनाथ को लेकर मीडिया में चल रही खबरों को षड्यंत्र बताया है. उनका कहना है कि कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं कांग्रेस में था हूं और रहूंगा.
जीतू मैं कहीं नहीं जा रहा हूं…
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है, उन्होंने कहा कि जीतू मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं ये भ्रम है. मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा. लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है.”
कमलनाथ के खिलाफ षड्यंत्र?
जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी के खिलाफ कुचक्र रचा गया था. आज के दौर में भाजपा ने मीडिया का दुरुपयोग करके षड्यंत्र रचा है. किसी व्यक्ति की इतनी सालों की निष्ठा पर कैसे सवाल उठाए जा सकते हैं. मैं मानता हूं कि ये पटाक्षेप हो चुका है कि ये षड्यंत्र था. जीतू पटवारी ने कहा कि हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे. ये उनकी खुद की भावना है जो उन्होंने मुझसे कहा है”
यह भी पढ़ें...
कमलनाथ का बीजेपी में जाना षड्यंत्र?
गौरतलब है कि लंबे समय से कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन करने की खबरें हैं. इस बीच कमलनाथ के दिल्ली जाने के बाद इन चर्चाओं को तेज हवा मिली. उनके बेटे नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस हटा लिया. फिलहाल कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने को मीडिया की कहानी बताया है, वहीं जीतू पटवारी ने इसे भाजपा का षडयंत्र बताया है.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ से मुलाकात के बाद उनके सबसे करीबी नेता का चौंकाने वाला बयान, बता दिया आगे का प्लान