भोपाल में मोबाइल चोरों का आतंक, डिप्टी सीएम के PA को भी नहीं छोड़ा, फिल्मी अंदाज में उड़ा ले गया फोन
भोपाल में दो बाइक सवारों ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के पीएम सुधीर दुबे का मोबाइल फोन लूट लिया. टीटी नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द लुटेरों को पकड़ने का दावा किया है.

भोपाल में मंगलवार यानी 11 नवंबर की रात कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शहर में मोबाइल लुटेरों के हौसले इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. दरअसल इस दिन तुलसी नगर के पास कुछ लुटेरो ने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के पीए सुधीर कुमार दुबे का मोबाइल छीन लिया.
घटना रात के करीब 8:30 बजे की है. उस वक्त सुधीर दुबे जेपी अस्पताल के पास एक मेडिकल स्टोर से गुजर रहे थे. रास्त पर सब कुछ नॉर्मल ही लग रहा था कि अचानक उनके पीछे तेज रफ्तार में एर मोटरसाइकिल आकर रुकी. बाइक पर सवार दो युवकों ने पलक झपकते ही सुधीर दुबे के हाथ से मोबाइल छीना और हवा की तरह गायब हो गए.
पीएम ने थानें में लिखवाई रिपोर्ट
सुधीर दुबे ने तुरंत शोर मचाया लेकिन तब तक लुटेरे दूर निकल चुके थे. उन्होंने बिना देर किए टीटी नगर थाने में जाकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकेबंदी कर दी और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें...
कितनी थी मोबाइल की कीमत
उन्होंने बताया कि उस मोबाइल की कीमत लगभग 20 हजार रुपए थी. हालांकि सुधीर दुबे ने कहा कि मोबाइल से ज्यादा उसमे कई महत्वपूर्ण आधिकारिक दस्तावेज थे साथ ही कई बड़े लोंगों के प्राइवेट नंबर बी सेव थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कुछ स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ भी की लेकिन अब तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है.
टीटी नगर थाने के प्रभारी का कहना है कि, ''हमने कई टीमों को जांच में लगाया है. फुटेज से सुराग मिले हैं और उसके जरिए ही हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे."
बढ़ रही है लूट की घटनाएं
राजधानी भोपाल में हाल के दिनों में इस तरह की मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सवाल यह है कि जब उपमुख्यमंत्री के निजी सहायक यानी PA तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा.
ये भी पढ़ें: राहुल बन कासिम ने प्रेम जाल में फंसाया, फिर बुर्के की फोटो अपडेट करवाई, मॉडल खुशबू की मौत के मामले में बड़ा खुलासा










