राहुल बन कासिम ने प्रेम जाल में फंसाया, फिर बुर्के की फोटो अपडेट करवाई, मॉडल खुशबू की मौत के मामले में बड़ा खुलासा

Khushboo Death Case: भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत के बाद उसका बॉयफ्रेंड कासिम अहमद गिरफ्तार हुआ है. उस पर झूठी पहचान बताने मारपीट करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं.

NewsTak
social share
google news

Khushboo Death Case: भोपाल की रहने वाली 23 साल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत का मामला अब धीरे-धीरे एक खौफनाक मोड़ लेता जा रहा है. शुरुआत में तो ये एक मामूली मौत लग रही थी लेकिन इसके पीछे के सच ने सबको हिला कर रख दिया.

प्यार में धोखा या कुछ और

दरअसल साल 2022 में खुशबू पढ़ाई के लिए भोपाल आई थी. उसने भानपुर मल्टी में एक रूम किराए पर लिया और साथ ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसकी मुलाकात कासिम अहमद नाम के शख्स से हुई. कासिम ने खुशबू से दोस्ती करने के लिए शुरुआत में अपना नाम राहुल बताया था. लेकिन जब खुशबू को असली बात पता चली कि ‘राहुल’ असल में कासिम है तो उसने उससे दूरी बनानी चाही.

हालांकि ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. खुशबू की बहन ताराबाई ने पुलिस को बताया कि कासिम उस पर धर्म बदलने और उससे शादी करने का दबाव डालने लगा. यहां तक कि उसने खुशबू के आधार कार्ड में भी उसकी बुर्के वाली फोटो लगवा दी थी.

यह भी पढ़ें...

बॉयफ्रेंड करता था मारपीट

उसकी बहन ने बताया कि, खुशबू ने उससे कई बार इस बात का जिक्र किया था कि कासिम उसके साथ मारपीट करता है, गालियां देता था और उसे अपने धर्म में शामिल होने के लिए मजबूर करता है. वह अब उससे दूर रहना चाहती थी.लेकिन 8 नवंबर की रात कुछ ऐसा हुआ जिसने सब कुछ बदल दिया.

मॉडल खुशबू की बहन ताराबाई के अनुसार घटना वाली रात 11 बजे खुशबू का फोन आया. उसने बताया कि कासिम उसे जबरदस्ती उज्जैन अपनी मां से मिलाने ले जा रहा है और वह नहीं जाना चाहती. बहन के मुताबिक दोनों के बीच इतनी ही बातचीत हुई और फोन यहीं कट गया.

वहीं 9 नवंबर की रात लगभग 10 बजे खुशबू की बड़ी बहन प्रीति का फोन आया. उसने बताया कि उज्जैन से लौटते समय बस में खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उसका शरीर अकड़ गया और उसने दम तोड़ दिया. जब परिवार वाले भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो खुशबू का शव वहां पड़ा था.

पुलिस की कार्रवाई और आरोप

खुशबू के परिवार ने कासिम पर झूठा नाम बताने से लेकर धर्म परिवर्तन का दबाव और शारीरिक हिंसा जैसा  कई गंभीर आरोप लगाए. इन आरोपों के आधार पर फिलहाल पुलिस ने कासिम को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरफ्तारी खुशबू की मौत के मामले में नहीं बल्कि उसके साथ मारपीट और धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोपों में हुई है.

पुलिस ने कासिम पर बीएनएस की धारा 296 (धोखाधड़ी), 115(2), 351(2), धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)5(क) के तहत मामला दर्ज किया है.

कासिन ने क्या कहा

वहीं पुलिस हिरासत में कासिम ने कहा कि उसने कभी भी खुशबू के साथ मारपीट नहीं की. हालांकि उसके परिवार और परिजन इस बात पर अड़े हैं कि खुशबू की मौत किसी सामान्य वजह से नहीं हुई. 

जानिए क्या है मामला?

मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली खुशबू अहिरवार पिछले पिछले डेढ़ साल से भोपाल में अपने बॉयफ्रेडं कासिन हुसैन के साथ लिव-इन में रह रही थी. कासिम भोपाल में कैफे चलाता है. दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम संबंध थे. खुशबू अहिरवार के परिवार का आरोप था कि दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी.

जबकि मॉडल के बॉयफ्रेंड कासिम का कहना था कि खुशबू के साथ बस में सफर कर रहा था. इसी दौरान उनकी  तबीयत बिगड़ी और उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की खुशबू मौत के दौरान प्रग्नेंट थी और उसकी मौत की वजह फेलोपियन ट्यूब फटना है.

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड कासिम के साथ सफर के दौरान मॉडल खुशी की मौत, अब पोस्टमार्ट में बड़ा खुलासा, सामने आई प्रेग्नेंसी की बात

    follow on google news