MP News: मंत्री विजय शाह ने BJP नेता धाकड़ के सरनेम को लेकर किया चौंकाने वाला सवाल
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री जी ने बीजेपी नेता से ऐसा सवाल कर दिया, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT

MP News: मोहन यादव कैबिनेट के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में मंत्री जी ने बीजेपी नेता से ऐसा सवाल कर दिया, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. मंत्री विजय शाह कार्यकर्ताओं से मिलने गुना के सर्किट हाउस पहुंचे थे. मंत्री जी के साथ बैठे कार्यकर्ताओं को ने अपना परिचय देना शुरू किया. बीजेपी महामंत्री संतोष धाकड़ ने अपना परिचय दिया तो विजय शाह ने चुटकी लेते हुए कह दिया कि “जाति से धाकड़ हो या ऐसे शरीर से ही धाकड़ हो”, इस सवाल को सुनकर सभी चौंक गए.
मंत्री के सवाल को सुनकर बीजेपी महामंत्री संतोष धाकड़ ने तपाक से जवाब देते हुए कह दिया “जाति से ही धाकड़ हूं, वैसे तो बनिया हूँ”. मंत्री और बीजेपी नेता के बीच चर्चा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिस वक्त ये चर्चा हुई उस वक्त विधायक पन्नालाल शाक्य, पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा समेत संगठन के लोग मौजूद थे.
शिवराज क्यों नहीें बने मुख्यमंत्री?
जब मंत्री विजय शाह से पूछा गया कि आखिर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन पाए, तो विजय शाह ने जवाब देते हुए कहा कि “किसी को हटाया नहीं गया है. सभी के लिए अलग अलग दायित्व निर्धारित किये गए हैं. जिसकी जहां जरूरत होती है, पार्टी उसका उपयोग वहां करती है. विजय शाह ने दोहराते हुए कहा किसी को पद से हटाया नहीं गया है. बीजेपी के लिए राजनीति व्यापार नहीं है, पैसा कमाने का जरिया नहीं है. बीजेपी समाज सेवा के भाव से राजनीति करती है. संगठन में किसी को कुछ नहीं मिलता फिर भी पार्टी का काम करते हैं.”
पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें
मंत्री विजय शाह ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जनजातीय कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के बाद मंत्री विजय शाह ने गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की जमकर तारीफ भी की. मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि “गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बहुत सकारात्मक हैं. मंत्री ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा से चर्चा में कहा कि कलेक्टर गुना के लिए एक लाइन कह रहा हूं – पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव के ये मंत्री हो गए राममय, इन कामों को लेकर फिर से आ गए चर्चा में