मध्यप्रदेश का CM तय करने बैठक पर बैठक जारी, अब जेपी नड्‌डा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे

एमपी तक

बुधवार शाम को पहले पीएम नरेंद्र मोदी के निवास पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तीन घंटे तक मीटिंग चली और अब जेपी नड्‌डा गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर पहुंचे हैं, जहां पर वे एक बार फिर से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh CM, JP Nadda, Amit Shah, MP CM face, who will become the CM of MP, MP BJP
Madhya Pradesh CM, JP Nadda, Amit Shah, MP CM face, who will become the CM of MP, MP BJP
social share
google news

who will become the CM of MP: मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल की खाेजबीन राजनीतिक हलकों में लगातार जारी है और इस दौरान दिल्ली में भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी आलाकमान की माथापच्ची भी जारी है. बुधवार शाम को पहले पीएम नरेंद्र मोदी के निवास पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तीन घंटे तक मीटिंग चली और अब जेपी नड्‌डा गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर पहुंचे हैं, जहां पर वे एक बार फिर से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं.

लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में बैठक जारी है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को मध्यप्रदेश के कई बड़े नेता और सीएम उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल संभावित चेहरों ने बीजेपी आलाकमान से अलग-अलग मुलाकात की. इनमें प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े दिग्गज नेता हैं, जिन्होंने पहले जेपी नड्‌डा से, फिर अमित शाह से और फिर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.

ये सभी सीएम पद के उम्मीदवार हैं और अपने-अपने स्तर पर सक्रिय भी हैं. इन सबसे अलग सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली से दूरी बनाकर रखी हुई है. वे बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंच गए जहां वे बीजेपी के एक बूथ अध्यक्ष के घर खाना खाने पहुंचे और छिंदवाड़ा की सभी सातों सीट पर बीजेपी की हुई हार की समीक्षा की. इसके बाद मीडिया और महिलाओं से बात करते हुए अपना दर्द भी जाहिर किया कि वे दिल्ली नहीं जाएंगे. मध्यप्रदेश ही उनका अपना परिवार है और वे यही रहेंगे. सीएम पद की अभिलाषा नहीं है, वे महिलाओं के मामा और भैया बनकर ही खुश हैं.

कब तक मिलेगा मध्यप्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री

दरअसल मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने से पहले पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की जाएगी. ये पर्यवेक्षक भोपाल जाएंगे जहां पर वे विधायक दल की बैठक बुलाएंगे. बीजेपी के सभी विधायकों से ये पर्यवेक्षक चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नामों पर रायशुमारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद विधायकों द्वारा जो नाम प्रस्तावित किया जाएगा, उनकी सूची पर्यवेक्षकों द्वारा केंद्रीय आलाकमान को दी जाएगी. जिसके बाद एक नाम तय किया जाएगा और फिर दोबारा से भोपाल में विधायक दल की औपचारिक बैठक बुलाकर उसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. संभावना है कि शनिवार शाम तक या फिर रविवार सुबह मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें शिवराज ने बनाई दिल्ली से दूरी, PM मोदी-अमित शाह करने वाले हैं CM उम्मीदवारी पर बड़ा फैसला?

    follow on google news
    follow on whatsapp