बेटे को डूबता देख मां ने लगा दी नर्मदा में छलांग, बेटी भी कूदी तीनों की मौत; देखते-देखते खत्म हो गया परिवार

Khargone News: इंदौर से महेश्वर घूमने गया था परिवार, घूमने के बाद नर्मदा में नहाने के लिए उतरे, लेकिन वहां पर बड़ा हादसा हो गया, बेटे को डूबने से बचाने के लिए मां कूदी और फिर बेटी भी गई और तीनों डूब गए.

महेश्वर में नर्मदा में बड़ा हादसा हो गया, जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई.
महेश्वर में नर्मदा में बड़ा हादसा हो गया, जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

नर्मदा में बड़ा हादसा, डूबने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

point

प्रतिबंधित घाट पर नहाने के लिए उतरा था परिवार, हो गया हादसा

point

इंदौर से महेश्वर घूमनेे गया था परिवार, मां-बेटी और बेटे की मौत से हड़कंप

Narmada Flood News: इंदौर से महेश्वर एक परिवार घूमने गया था, घूमने के बाद नर्मदा में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन वहां पर बड़ा हादसा हो गया. पहले बेटा डूबा और चिल्लाया तो मां उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ी, इसके बाद पीछे बेटी भी गई. तीनों की डूबने से मौत हो गई. मां-बेटी का शव मिल गया है, बेटे की खोज की जा रही है. 

मध्य प्रदेश के खरगोन में पर्यटन नगर महेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान बेटे के डूबने पर मां-बेटी बचाने नर्मदा में कूदे. मां-बेटी सहित 18 वर्षीय बेटे की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने सर्चिंग करके मां और बेटी के शव बाहर निकाले. इस घटना में एक परिवार मिनटों में खत्म हो गया. घटना महेश्वर के पेशवा घाट की है, जहांं पर नहाने के लिए परिवार रुका था.

ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, आज जबलपुर- सागर समेत 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें...

बहन-भाई और मां की मौत से हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर महेश्वर के पेशवा घाट पर नर्मदा नदी में नहाने के लिए इंदौर का राजपूत परिवार पहुंचा. स्नान के दौरान नर्मदा नदी में 18 वर्षीय विक्रम पिता कारण सिंह डूबने लगा तो 44 वर्षीय मां उर्मिला पति करण सिंह राजपूत निवासी अरविन्दो हॉस्पिटल के पास इंदौर और 25 वर्षीय बहन मोहिनी पति संजय दास भवानीनगर इंदौर विक्रम को बचाने के लिए नदी में कूद गए. 

बेटे और भाई को बचाने में मां उर्मिला और बहन मोहिनी डूब गए और उनकी मौत हो गई. सर्चिंग के दौरान महिला उर्मिला और मोहिनी के शव निकाले गए. बेटे विक्रम को तलाश किया गया तो उसकी भी मौत हो चुकी थी. 

नहाने के लिए प्रतिबंधित है ये घाट: एसडीएम

एसडीएम अनिल जैन का कहना है राजपूत परिवार इंदौर से भ्रमण के लिए महेश्वर आया था। यहां पेशवा घाट पर वे नहाने के लिए पहुंचे. ये घाट नहाने के लिए प्रतिबंधित है. यहां नहाने के दौरान महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है और एक युवक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पानी में डूबे रपटे के तेज बहाव में फंसी स्कूली बच्चों की पिकअप, बचाने आया बुलडोजर

    follow on google news