MP: ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान देने वाले संतोष वर्मा का एक और बयान वायरल, इस बार हाईकोर्ट को ही घेर लिया
IAS Santosh Verma New Viral Video: IAS संतोष वर्मा का एक और विवादित बयान वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने इस बार हाई कोर्ट पर SC-ST उम्मीदवारों को सिविल जज परीक्षा में चयनित न करने का आरोप लगाया. इससे पहले वे ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी को लेकर घिर चुके. जानें पूरा विवाद, संतोष वर्मा के बयानों पर उठे सवाल और बढ़ती राजनीतिक-सामाजिक गर्मी.

मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. ब्राह्मण बेटियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले आईएस संतोष वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. इस बार भी वजह उनका बयान ही है. संतोष वर्मा ने इस बार अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के सम्मेलन में एक बयान देते हुए हाई कोर्ट को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. IAS संतोष वर्मा ने कहा है कि अभी हाल ही में सिविल जज को लेकर के एग्जाम हुए और जो रिजल्ट आए, उसमें एससी एसटी वर्ग का कोई उम्मीदवार सिलेक्ट नहीं हुआ क्योंकि हाईकोर्ट ऐसा नहीं चाहती हैं. संतोष वर्मा के इस बयान के बाद माहौल और भी गरमा गया है. आइए विस्तार से समझते है पूरा मामला.
संतोष वर्मा ने फिर दिया विवादित बयान
IAS ऑफिसर और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा ने सम्मेलन के दौरान कहा कि, 'आपको पता है, अभी जो एग्जाम हुई उसमें हमारे एससी एसटी के लोग सिलेक्ट नहीं हुए. उनको योग्य उम्मीदवार नहीं मिले. लेकिन सिविल जज की ऐसी कौन सी एग्जाम होती है जिसमें हमारा बच्चा 40% 50% मार्क्स नहीं ला सकता हैं.'
जान-बूझकर काटा जा रहा नंबर
उन्होंने आगे कहा कि,
यह भी पढ़ें...
'आपने उसके लिए कट ऑफ मार्क्स रख दिया 50% और आपने ये तय कर लिया कि हमको इसको 49.95 नंबर देना है, 50 नंबर नहीं देना है. आपने देख लिया कि इंटरव्यू में हमको इसको 20 नंबर नहीं देना है, इसको 19.50 नंबर देना है. तो भाई कौन सिविल जज बना देगा हमारे बच्चों को? यह कौन सा आरक्षण है? यह कौन सा नियम है? और यह कौन कर रहा है? यह हमारा हाई कोर्ट कर रहा है जिससे हम न्याय की उम्मीद करते हैं, जिससे हम बाबा साहब के संविधान के हिसाब से चलने की गारंटी मानते हैं.'
'कितने संतोष वर्मा मारोगे'
बीते दिन संतोष वर्मा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे कि, 'कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे. क्योंकि अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा तो आपके पास इतनी ताकत नहीं है कि हर संतोष वर्मा को जला सको.' फिलहाल हाई कोर्ट को घेरने के बाद संतोष वर्मा की एक बार वापस से चर्चा शुरू हो गई है.
ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिया था विवादित बयान
IAS संतोष वर्मा जब ज्यादा चर्चा में आए थे जब उन्होंने ब्राह्मण बेटियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. 23 नवंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा था कि, जब तक कोई मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना कर दें या फिर उससे संबंध नहीं बने तब तक यह आरक्षण जारी रहना चाहिए.
ब्राह्मण संगठन लगातार कर रहा आंदोलन
ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लगातार ब्राह्मण संगठन लगातार आंदोलन कर रहा है और एक बार फिर संतोष वर्मा को हटाने के लिए ब्राह्मण संगठनों ने सीएम मोहन यादव से अपील की है, नहीं तो फिर सड़क पे उतर के बड़ा आंदोलन की धमकी भी दी है.
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि,
सब समझ में आ गया है. मैं डॉक्टर मोहन यादव जी से ये कहना चाहूंगा कि आप कौन सी जांच कर रहे हैं? कब तक आपकी जांच चलेगी? मध्य प्रदेश में पूरी जगह आंदोलन हो रहा है. ब्राह्मण समाज सवर्ण समाज की ओर से पूरे देश में उसके खिलाफ एक बिगुल बज रहा है. लेकिन डॉक्टर मोहन यादव आपके कान में जू नहीं रेंग रही है. जबकि आपके सामने स्पष्ट हो चुका है कि यह पूर्ण रूपेण अपराधी है और उसके किए हुए कृत माफ करने योग्य नहीं है. मैं आपको बारंबार चेतावनी देना चाहता हूं कि ब्राह्मण समाज में उग्र आंदोलन करने के लिए आप विवश मत करिए. अन्यथा अब तो रण होगा और वह भी रोड पर होगा.
संतोष वर्मा ने सरकार को दिया जवाब?
संतोष वर्मा के बयान के बाद से ब्राह्मण संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई कारवाई नहीं की गई है. हालांकि मामले में संतोष वर्मा से सरकार ने 7 दिन के भीतर जवाब मांगा था और दावा किया जा रहा है कि संतोष वर्मा ने जवाब भी दे दिया है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है. सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि जो जवाब दिया गया है उसका परीक्षण कराया जा रहा है. वहीं संतोष वर्मा के बयान के बाद से ब्राह्मण संगठन लगातार नाराज हैं और वह जल्द ही भोपाल में एक बड़ा आंदोलन करने वाले हैं.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: MP पुलिस का 'फर्जी NDPS केस' एक्सपोज, हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, सीसीटीवी से खुला पूरा भेद










