MP Weather Update: MP में 3 डिग्री तक गिरा पारा, 12 दिसंबर बनेगा अब तक का सबसे ठंडा दिन, जानें अपने इलाके का हाल
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 12 दिसंबर को कड़ाके की ठंड चरम पर रहेगी कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री तक गिरने और शीतलहर चलने की चेतावनी है.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड ने इस हफ़्ते अपना सबसे कड़वा रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार छठे दिन शीतलहर के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और जेट स्ट्रीम की वजह से प्रदेश का मौसम 12 दिसंबर को और ज्यादा सर्द रहने वाला है. कई जिलों में कोल्ड वेव और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री के बीच पहुंच चुका है. शहडोल और आसपास के इलाकों में पारा 3 डिग्री तक गिर गया जबकि पंचमढ़ी में 4.8 डिग्री दर्ज हुआ. भोपाल 6.6 डिग्री, उज्जैन 8.2 डिग्री, जबलपुर 8.5 डिग्री, ग्वालियर 9.2 डिग्री रहा. इंदौर में तो इस बार ठंड का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया और तापमान 4.5 डिग्री तक पहुंच गया.
न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री बीच
रायसेन, रीवा, शिवपुरी, उमरिया, नौगांव, मंडला, खजुराहो, छिंदवाड़ा, दमोह, रतलाम जैसे ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है. कुल मिलाकर लगभग 25 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
12 दिसंबर को भी यही सिलसिला जारी रहेगा
भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, शहडोल, ग्वालियर, हरदा, मंदसौर, रतलाम, धार समेत कई जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चलेगी और घना कोहरा भी परेशान कर सकता है. कम विजिबिलिटी की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है इसलिए सुबह गाड़ी चलाते समय खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
जबलपुर, कटनी, उज्जैन, ग्वालियर, बड़वानी, सतना, मंदसौर, शाजापुर जैसे शहरों में 12 से 13 दिसंबर के दौरान अधिकतम तापमान भी 24-27 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे दिन में हल्की धूप और रात में कड़ाके की ठंड का असर महसूस होगा. प्रदेश में 24 से 48 घंटों तक ठंडी हवाएं चलने और तापमान में और गिरावट के संकेत हैं.
ये भी पढ़ें: MP: ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान देने वाले संतोष वर्मा का एक और बयान वायरल, इस बार हाईकोर्ट को ही घेर लिया










