MP: सीएम राइज स्कूल के बाबू की पत्नी आग बबूला, गमला लेकर पति के पीछे दौड़ी तो दफ्तर में मचा हड़कंप

पुनीत कपूर

मध्य प्रदेश के सिवनी में पति से परेशान पत्नी उसके स्कूल पहुंच गई और फिर उसने सीएम राइज स्कूल में जमकर बवाल कर दिया. वह पति को मारने के लिए गमला लेकर पीछे दौड़ी, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया.

ADVERTISEMENT

सीएम राइज स्कूल में पहुंची महिला ने पति को मारने के लिए उठा लिया गमला.
सीएम राइज स्कूल में पहुंची महिला ने पति को मारने के लिए उठा लिया गमला.
social share
google news

Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी में पति से परेशान पत्नी उसके स्कूल पहुंच गई और फिर उसने सीएम राइज स्कूल में जमकर बवाल कर दिया. वह पति को मारने के लिए गमला लेकर पीछे दौड़ी, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया. इस तमाशे को देखने के लिए पूरा स्कूल बाहर निकल आया. ये पूरी घटना सिवनी के घंसोर जनपद पंचायत परिसर में हुई. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे.

बता दें कि शादी लव मैरिज थी. लेकिन अब शादी टूटने के कगार पर है. पत्नी पति को पीट रही है. पति पर तोहमत लगा रही है. पूछ रही है कि घर पर मौजूद चार-चार बच्चों को वो कैसे पाले. वो कैसे उन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जरूरतों को पूरा करें. पति पर आरोप है कि उसने पत्नी को खर्च के लिए छह महीने से पैसे नहीं दिए. यही नहीं, वह उसे उसे जान से मारने की धमकी देता है.

पत्नी से पिटने के बाद पति ने आरोपों को किया खारिज

पत्नी से पिटने के बाद बाद अब पति ने आरोपों को खारिज कर दिया. पति कह रहा है कि वो बैंक स्टेटमेंट चेक कर ले. पति की माने तो उसने तलाक का केस लगा दिया कोर्ट में. पिछले महीने पैसे दिए थे. इस महीने फिर दूंगा.

बता दें कि अनिल उईके नाम का यह शख्स घंसौर के सीएम राइस स्कूल में कलर्क है. जब महिला अपने पति को तलाश करने घंसौर पहुंची तो वह जनपद पंचायत परिसर में दिख गया. और फिर इसके बाद वहां पर बवाल शुरू हो गया. फिलहाल इस मामले में दोनों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें...

MP: नए साल पर 1250 रुपये की किस्त आने से पहले लाडली बहनों को लगा बड़ा झटका

पति के पीछे गमला लेकर दौड़ी पत्नी, देखें पूरा वीडियो

 

    follow on google news
    follow on whatsapp