MP: गरबे की ड्रेस लेकर गई थी मिलने, शक के चलते प्रेमी ने कर दी बेरहमी से हत्या

देवास में एक युवक ने शक के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को पानी से भरे ड्रम में छिपा दिया. वारदात के कई दिन बाद आरोपी ने व्हाट्सऐप स्टेटस पर मर्डर कबूल कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

शक ने ले ली प्रेमिका की जान
शक ने ले ली प्रेमिका की जान
social share
google news

मध्यप्रदेश के देवास में 29 सितंबर को एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड मोनू उर्फ मनोज से मिलने उसके घर गई थी. लड़की अपने साथ गरबे की ड्रेस भी लेकर गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि ये मुलाकात उसकी आखिरी मुलाकात साबित होगी.

पहले से रची थी साजिश

दरअसल लड़की के बॉयफ्रेंड मोनू ने पहले ही एक खतरनाक साजिश रच लिया था. उसने अपने घर में एक बड़ा ड्रम खरीदा, उसमें पानी भरा और उसे अपने कमरे में रख लिया. 

जैसे ही गर्लफ्रेंड उसके पास पहुंची, मोनू ने उसके साथ पहले गलत हरकत की और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

घरवालों को दिया धोखा

इस मामला का खुलासा तब हुआ जब लड़की के घर नहीं लौटने पर उसके परिवारवालों ने उसे ढ़ूढना शुरू किया. परिवार ने इसी क्रम में मोनू से संपर्क किया. हालांकि उस वक्त मोनू ने ये कहकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की कि लड़की किसी से बात नहीं करना चाहती. लेकिन परिवारवालों ने कहा कि वह उन दोनों की शादी करवाने के लिए तैयार है. हालांकि मोनू ने उस वक्त भी झूठ का सहारा लिया और कहा कि लड़की परिवार से नहीं मिलना चाहती 

हालांकि इस हत्या के कुछ दिन बाद ही मोनू ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर चौंकाने वाली बात लिखी, लिखा था, "एक बैड न्यूज़ है. मैंने उसे 29 सितंबर को ही मार दिया था और उसका शव मेरे कमरे में है. "

पुलिस को मिली लाश, जांच शुरू

जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वे मौके पर पहुंचे. कमरा अंदर से बंद था, ताला तोड़कर पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो ड्रम में एक महिला की लाश मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई जा रही है.

कैसे हुई थी पहचान और प्यार

बताया जा रहा है कि आरोपी मोनू पहले मृतका के घर के पास किराए से रहता था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया. लगभग एक साल से उनका रिश्ता चल रहा था. लेकिन मोनू को शक था कि लड़की किसी और से भी बात करती है. यही शक उसे इतना जलनखोर बना गया कि उसने हत्या जैसा कदम उठा लिया.

वारदात के बाद भागा, फिर खुद किया सरेंडर

हत्या के बाद मोनू उज्जैन भाग गया, फिर दिल्ली गया और कुछ समय बाद भोपाल होते हुए देवास लौटा. आखिर में उसने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

अब जिंदगी भर की सजा

इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है. एक प्रेम कहानी जो प्यार से शुरू हुई, शक और गुस्से में आकर खून तक पहुंच गई. अब मोनू को उसके किए की सजा मिलेगी और वो शायद पूरी उम्र सलाखों के पीछे ही गुजारेगा.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खांसी की दवाई से 9 बच्चों की मौत, कफसिरप बनी मौत की वजह

    follow on google news