MP Weather Update: नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बढ़ाएगा कड़ाके की ठंड, बर्फीली हवाएं चलेंगी, MP में गिर सकता है तापमान 3°C तक

MP Weather 3 December Update: मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर से ठंड तेजी से बढ़ने वाली है, क्योंकि हिमालय में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाएं प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं. दिन में हल्की धूप मिलेगी, लेकिन रात का पारा तेजी से गिरेगा और कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो जाएगी.

एमपी में दिसंबर में जमकर पड़ेगी ठंड
एमपी में दिसंबर में जमकर पड़ेगी ठंड
social share
google news

MP Weather 3 December Update: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश सर्दी की चादर में लिपटने लगा है. मंगलवार की सुबह हल्की-सी ठिठुरन और रात में गिरते तापमान ने साफ संकेत दे दिया है कि अब असली ठंड आने वाली है. 3 दिसंबर को प्रदेश का मौसम इसी बदलते दौर को आगे बढ़ाता हुआ दिखाई देगा. मौसम विभाग की मानें तो आज दिन में हल्की धूप, हवा में ठंडक और रात में तापमान में गिरावट महसूस की जा सकती है. 

IMD के अनुसार 5-6 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, लेकिन प्रदेश में उसके असर की आहट 3 दिसंबर से ही महसूस होने लगेगी. हिमालयी राज्यों में होने वाली बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाएं एमपी की तरफ बढ़ेंगी, जिससे आने वाले दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. 

नवंबर की ठंड अभी तक गई नहीं है और मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर दिसंबर और जनवरी भर बना रहेगा. 

यह भी पढ़ें...

2 दिसंबर को कैसा था हाल

2 दिसंबर की रात ही कई जिलों में तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुआ. इंदौर 8.2°C के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि भोपाल में 9.4°C दर्ज किया गया. इतना ही नहीं जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी सर्दी की मार से बच नहीं पाए. इस इलाकों में दिन के वक्त भी तापमान में ठंड साफ झलक रही है. 

मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर और जनवरी सर्दी के चरम महीने होते हैं. उत्तर भारत में होने वाली शुरुआती बर्फबारी, एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ और ला नीना के कारण आने वाली ठंडी हवाओं ने इस बार नवंबर से ही प्रदेश को जमा दिया है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में उत्तरी हवाएं तेज होंगी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. खासकर ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में ठंड का असर ज़्यादा रहेगा.

ये भी पढ़ें: देवर भाभी से बनाता था संबंध...बड़े भाई ने पकड़ा तो उनके साथ हो गया ये बड़ा कांड, मध्य प्रदेश का हैरान करने वाला मामला

    follow on google news