Rajasthan Weather: राजस्थान में 3 दिसंबर से ठंड चरम पर, कोहरे का बढ़ेगा असर, जानें अपने इलाके का हाल
Rajasthan Weather Update 3 December: 3 दिसंबर से राजस्थान में ठंड और तेज होने वाली है, कई जिलों में शीतलहर का असर दिखेगा. सीकर और झुंझुनूं में येलो अलर्ट जारी है, जबकि रात का तापमान और नीचे जाने की संभावना है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 3 दिसंबर से सर्दी अपना असली रंग दिखाने वाली है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अब ठंड और बढ़ेगी और कई जिलों में शीतलहर का असर महसूस होगा. मतलब ये कि सुबह-सुबह चुभन भरी हवा चलेगी और रात का तापमान और नीचे गिर सकता है.
रात का पारा और लुढ़केगा
पिछले दो-तीन दिनों में ही कई शहरों का तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर चुका है. सीकर, अलवर, चूरू और श्रीगंगानगर में तो तापमान 10°C से भी नीचे पहुंच गया है. 3 दिसंबर को यह गिरावट और तेज होने की संभावना है. लूणकरणसर में 5.9°C तक पारा पहुंच चुका है और मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में कई जगहें ऐसी ही ठंड झेलेंगी.
शीतलहर की एंट्री, येलो अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 दिसंबर तक रहेगा. इसके बाद उत्तरी पहाड़ों से बर्फीली हवाएं तेज होंगी. इसी वजह से 3 दिसंबर से झुंझुनूं और सीकर में येलो अलर्ट जारी है. इन जिलों में सुबह और रात को तापमान काफी नीचे जाने की उम्मीद है. सीकर, पिलानी और श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में शीतलहर का असर ज्यादा रहेगा.
यह भी पढ़ें...
धूप कमजोर, दिन में भी ठंड का एहसास
हल्का कोहरा राजस्थान के कई शहरों में पहले ही धूप को कम कर चुका है. जयपुर, अजमेर, नागौर, बाड़मेर, जोधपुर इन सभी जगहों पर बीते दिन पूरी तरह धूप नहीं निकली थी. 3 दिसंबर को भी ज्यादातर शहरों में सूरज हल्की हल्की निकलेगी. यानी दिन में भी हल्की ठंड महसूस हो सकती है.
दिन का तापमान रहेगा सामान्य
बाड़मेर में 2 दिसंबर को दिन का तापमान 30°C तक पहुंचा था, लेकिन बाकी शहरों में तापनमान 25°C से 28°C के बीच रहा. 3 दिसंबर को दिन का तापमान लगभग ऐसा ही रहेगा, लेकिन ठंडी हवा चलने से मौसम ज्यादा ठंडा लगेगा.
ये भी पढ़ें: जयपुर: खेत में प्रेमी से मिलने पहुंची 'विधवा' महिला, जेठ-ससुर ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर दी गई ऐसी सजा की मचा हड़कंप










