MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सिहरन बढ़ी, ग्वालियर-चंबल से लेकर भोपाल तक शीतलहर का असर, जानें अपने इलाके का हाल

MP Weather Update: 13 जनवरी को मध्य प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का असर तेज रहेगा, जिससे कई जिलों में सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस होगी. ग्वालियर-चंबल, भोपाल, उज्जैन समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी है और अगले चार दिन तक मौसम में खास राहत नहीं मिलेगी.

MP weather update
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी
social share
google news

मध्य प्रदेश में ठंड का असर अब और गहराता जा रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. 13 जनवरी को भी मौसम राहत देने वाला नहीं है, बल्कि ठंड और कोहरे का असर और ज्यादा महसूस होगा.

भोपाल, इंदौर से लेकर ग्वालियर-चंबल तक सिहरन

राजधानी भोपाल में रात का पारा सिंगल डिजिट के आसपास बना हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान करीब 9 से 11 डिग्री और दिन का तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है. इंदौर में भी सुबह-शाम ठंड ज्यादा सताएगी, रात में तापमान 13-14 डिग्री और दिन में 26 डिग्री के आसपास रह सकता है.

सबसे ज्यादा असर ग्वालियर, चंबल, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे इलाकों में दिख रहा है. इन जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और कई जगहों पर कोल्ड डे जैसे हालात बन सकते हैं. ग्वालियर में रात का तापमान 9-10 डिग्री और दिन का तापमान 18-19 डिग्री तक सिमट सकता है.

यह भी पढ़ें...

पंचमढ़ी और कल्याणपुर फिर सबसे ठंडे

प्रदेश के हिल स्टेशन पंचमढ़ी और कल्याणपुर एक बार फिर सबसे ठंडे इलाकों में शामिल हैं. पंचमढ़ी में रात का तापमान करीब 5-6 डिग्री और कल्याणपुर में 4-5 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. यहां शीतलहर के साथ जबरदस्त ठंड महसूस की जा रही है.

20 से ज्यादा जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 13 जनवरी को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी दी है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, राजगढ़, सतना, रीवा, सागर, नीमच, मंदसौर, देवास, खंडवा, खरगोन, उमरिया, सिंगरौली, डिंडौरी जैसे जिलों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है.

दिन में भी नहीं मिलेगी खास गर्मी

प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान भी 25 डिग्री से नीचे ही बना रहेगा. जबलपुर, कटनी, सीधी, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, मंडला, उमरिया, सिंगरौली, सागर, पन्ना जैसे जिलों में दिन में हल्की धूप के बावजूद ठंड का असर बना रहेगा. बादलों की आवाजाही से मौसम बार-बार बदलता नजर आएगा.

अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. यानी ठंड, कोहरा और बादलों की लुकाछिपी यूं ही जारी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम हवाओं के असर से मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime: ग्वालियर में 'ब्लाउज' के बहाने फ्लैट में घुसी युवती, 8 महीने की गर्भवती पर चाकू से हमला किया फिर...

    follow on google news