MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, कोहरा, शीतलहर और गिरता पारा, जानिए 11 जनवरी को आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है, खासकर ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र में हालात ज्यादा गंभीर हैं. 11 जनवरी को भी ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन कई इलाकों में कोहरा और शीतलहर का असर बना रहेगा.

MP weather
मध्य प्रदेश इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है. सुबह-सुबह सड़कों पर घना कोहरा, ठिठुराती हवाएं और लगातार गिरता तापमान लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसके चलते आने वाले कुछ दिन और भी ठंडे साबित हो सकते हैं.
11 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की कोई खास संभावना नहीं है लेकिन ठंड से राहत मिलने के आसार भी कम हैं. कई इलाकों में सुबह के वक्त मध्यम से लेकर घना कोहरा छा सकता है. खासतौर पर ग्वालियर, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और निवाड़ी में कोहरा परेशानी का कारण बन सकता है. वहीं शिवपुरी और श्योपुरकलां में शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है.
पारा लुढ़का, खजुराहो बना सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में तापमान का खेल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें...
- छतरपुर का खजुराहो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- दूसरी ओर, खंडवा में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा.
कुछ प्रमुख शहरों की हालत इस तरह रही-
- शिवपुरी: कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 4.0°C
- राजगढ़: रातें बेहद सर्द, पारा 4.4°C
- दतिया: यहां ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बनी रही, न्यूनतम 4.6°C और दिन में भी सिर्फ 15.4°C
- ग्वालियर: मध्यम कोहरे की चादर, अधिकतम तापमान 17.2°C
- नर्मदापुरम: यहां रात थोड़ी राहत भरी, न्यूनतम तापमान 13.0°C
- भोपाल: राजधानी में सुबह हल्की धुंध रह सकती है. दिन का तापमान करीब 26°C और रात में 7°C के आसपास रहने की उम्मीद है.










