'गाड़ी चढ़ा दो, सब निपटा लेंगे'... MP में रेत माफिया की गुंडागर्दी, बीच सड़क तहसीलदार से भिड़ा कारोबारी

जबलपुर में अवैध खनन की जांच करने पहुंचे तहसीलदार को खनन कारोबारी रोहित जैन ने सरेआम डंपर से कुचलने और जान से मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

एमपी का वीडियो वायरल
एमपी का वीडियो वायरल
social share
google news

मध्य प्रदेश में रेत और खनन माफिया के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी एक बानगी जबलपुर में देखने को मिली है. यहां अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार को माफिया ने न केवल अपशब्द कहे, बल्कि उन्हें डंपर से कुचलने की धमकी भी दे डाली. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना जबलपुर के बर्गी थाना क्षेत्र के ग्राम मानेगांव की है. कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसीलदार रविंद्र पटेल और खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव अपनी टीम के साथ 9 जनवरी 2026 को निरीक्षण पर निकले थे.

टीम ने मानेगांव के पास मुरम मिट्टी और गिट्टी से भरे तीन ओवरलोड डंपर को रोका और उनसे रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे। दस्तावेज दिखाने के बजाय डंपर चालकों ने वाहन मालिक और खनन कारोबारी रोहित जैन को मौके पर बुला लिया.

यह भी पढ़ें...

दो-चार कुचल भी जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा

मौके पर पहुंचे रोहित जैन ने तहसीलदार के साथ तीखी बहस शुरू कर दी. जब तहसीलदार ने बार-बार वैध कागजात मांगे, तो रोहित जैन ने दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया और अपना आपा खो दिया. वायरल वीडियो में वह अपने ड्राइवर को चिल्लाकर कहते सुना जा रहा है, "डंपर आगे बढ़ा दो, जो होगा देखा जाएगा... दो-चार लोग कुचल भी जाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, सब निपटा लेंगे".

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दबंगई की सूचना मिलते ही बर्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने के आरोप में रोहित जैन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की फॉर्च्यूनर गाड़ी और तीनों डंपरों को भी जब्त कर लिया है.

तहसीलदार रविंद्र पटेल ने बताया कि प्रशासन अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा और सरकारी अधिकारियों को डराने-धमकाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कितनी पी है आज?...नशे में टल्ली कार्यकर्ता से गले मिले मंत्री तुलसी सिलावट, पूछा ऐसा सवाल कि वीडियो

    follow on google news