चर्चित SDM निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा, इस बड़े कारण की वजह से छोड़ी नौकरी

लोकेश चौरसिया

Chhatarpur News; छतरपुर के लवकुश नगर में पदस्थ एसडीएम निशा बांगरे की नौकरी और राजनीति को लेकर लंबे समय से चर्चाएं तेज थी. एक तरफ उन्होंने आज से करीब 1 महीने पहले राजनीति में जाने को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया था. लेकिन इन सब के बीच आखिरकार निशा बांगरे ने अपने पद से […]

ADVERTISEMENT

nisha bangre, chhatarpur, chhatarpur news, mp news, mp news update
nisha bangre, chhatarpur, chhatarpur news, mp news, mp news update
social share
google news

Chhatarpur News; छतरपुर के लवकुश नगर में पदस्थ एसडीएम निशा बांगरे की नौकरी और राजनीति को लेकर लंबे समय से चर्चाएं तेज थी. एक तरफ उन्होंने आज से करीब 1 महीने पहले राजनीति में जाने को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया था. लेकिन इन सब के बीच आखिरकार निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बैतूल जिले के आमला में 25 जून को आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में शामिल होने की अनुमति शासन से मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ दे दिया है.

जानकारी के मुताबिक निशा बांगरे ने इस्तीफा में जिक्र किया है, कि अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित रहने की अनुमति न देने और धार्मिक भावनाओं के अनुरूप धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति ना देने के कारण इस्तीफा देना पड़ा है. उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेज दिया है. निशा बांगरे ने इस्तीफा आज ही दिया है. 

ये भी पढ़ें:  नौकरी छोड़ राजनीति में आने का ऐलान करने वाली ये डिप्टी कलेक्टर इस वजह से फिर चर्चा में

यह भी पढ़ें...

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची- निशा बांगरे
निशा बांगरे के घर का गृह प्रवेश 25 जून को बैतूल जिले के आमला में तय था, जिसके लिए उन्हीं छुट्टी नहीं मिली. अपने पत्र में निशा बांगरे ने इस बात का जिक्र किया है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसी वजह से वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. वर्तमान में निशा बांगरे छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं. निशा बांगरे कुछ दिनों पहले तब सुर्खियों में आई थी, जब बैतूल जिले की आमला विधानसभा से उनके चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी.

जहां हुई पोस्टिंग वहीं से चुनाव लड़ने की तैयारी
डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद निशा बांगरे की पहली पोस्टिंग बैतूल जिले में हुई थी. छह महीने पहले जिले में भोपाल से स्थानांतरित होकर आई निशा बांगरे नौकरी मे रहकर लोगो की सेवा कर रही हैं.  वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दैकर बेतूल जिले की आवला सीट से विधानसभा सीट से अपना भाग्य अजमाना चाहती है. उनका कहना है कि वह साढे़ तीन साल आवला मे पदस्थ रही हैं इसलिए वहां के लोगो से उनके आत्मीय संबंध बन गये थे. जहां निशा की पहली पोस्टिंग हुई थी, अब उसी जिले की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं.

ये भी पढ़ें: संविधान हाथ में लेकर शादी करने वाली ये खूबसूरत अधिकारी अब लेने वाली है राजनीति में एंट्री

    follow on google news
    follow on whatsapp