मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम! IMD ने जारी किया कोहरे-बारिश का अलर्ट, जानें कब बदलेगा मौसम
बारिश और बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश का पारा लुढ़का दिया है, बेमौसम बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है. एमपी में हिमाचल-उत्तराखंड की तरह मौसम नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT

MP Weather News: बारिश और बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश का पारा लुढ़का दिया है, बेमौसम बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है. कोहरे (Fog) के साथ ही बादलों ने भी डेरा डाला हुआ है. वहीं सर्दी की वजह से एमपी में हिमाचल-उत्तराखंड की तरह मौसम नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश मे बीते कई दिनों से हल्की बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है. 8 जनवरी को फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 11 जनवरी तक देखने को मिलेगा. इससे भी कोहरा और हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस सिस्टम के खत्म होने के बाद जोरदार सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी.
ग्वालियर सबसे ठंडा रहा
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 10.2 दर्ज किया गया. ग्वालियर उत्तराखंड के प्रमुख शहरों देहरादून से भी ठंडा रहा. वहीं दतिया में 11, धार में 12.1, राजगढ़ में 12.2 और रतलाम में 12. 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान शिवपुरी में 13.3, दतिया 14.8, अशोकनगर 15.02, निवाड़ी 15.5 और गुना 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जगहों पर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं उमरिया में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर के जिलों में कहीं-कहीं, वहीं जबलपुर, शहडोल, सागर सांभाग में कई जगहों पर, नर्मदापुरम और रीवा संभाग में ज्यादातर जगहों पर बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें...
छाया घना कोहरा
राजधानी भोपाल में रविवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, मऊगंज, जबलपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, मंदसौर और नीमच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शनिवार को इन जिलों के अलावा अशोकनगर, आगर मालवा, सीहोर, शाजापुर, रायसेन में घा कोहरा देखा गया.
ये भी पढ़ें: MP की ठंड बांटे मौत, जानें ग्वालियर में कैसे जानलेवा बनी सर्दी, हर तरफ पसरा है सन्नाटा